लिपिकीय वर्ग का न्यूनतम बेसिक वेतनमान 35400 को लेकर हड़ताल तेज

करनाल

क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी करनाल इकाई द्वारा सबसे पहले भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस मनाया गया। आज भारतीय मजदूर संघ की स्थापना दिवस के साथ-साथ आजादी के दो महान क्रांतिकारी मां भारती के वीर सपूत बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती भी है।

एसोसिएशन के सभी क्रांतिकारी साथियों ने मां भारती के उन वीर सपूतों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली। जैसा कि आप जानते हैं कि लिपिकीय वर्ग प्रतिनिधि मंडल व प्रदेश सरकार के बीच दूसरे दौर की बातचीत में भी क्लर्को की मांग पर सहमति नहीं बन पाई थी। एसोशिएशन के राज्य प्रधान विक्रांत तंवर के निर्देशानुसार प्रदेश के प्रत्येक जिले में पांच-पांच क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के क्रांतिकारी साथी लगातार सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

राज्य प्रधान विक्रांत तंवर के निर्देशानुसार क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी हरियाणा, करनाल इकाई से आज हमारे सम्मानित क्रांतिकारी साथी राजेश डाबरा, अमित स्टेनों, प्रवीन कुमार, देवेन्द्र कुमार, दीपक वर्मा, निरंतरता में सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।

जब तक लिपिकीय वर्ग की न्यूनतम बेसिक 35400 की वेतनमान की मांग को प्रदेश सरकार नहीं मान लेती तब तक इसी प्रकार सांकेतिक भूख हड़ताल जारी रहेगी। जैसा कि आप सभी जानते हैं क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले हरियाणा प्रदेश के 22 जिलों में प्रदेश के सभी विभागों, निगमों/बोर्डों/निकायों में कार्यरत लिपिकीय वर्ग लगातार 5 जूलाई से अपनी 35400 वेतनमान को बढ़वाने के लिए हड़ताल पर हैं।

लिपिकीय वर्ग का कहना है कि इस मंहगाई के दौर में उनका बेसिक वेतनमान 19900 है जोकि बहुत ही कम है। लिपिकीय वर्ग के वेतनमान की अब तक समीक्षा नहीं की गई, लिपिकीय वर्ग की योग्यता व कार्य समीक्षा के आधार पर समकक्ष पद कनिष्ठ अभियंता, प्राथमिक अध्यापक व एम पी एच डब्ल्यू की तर्ज पर 35400 वेतनमान की मांग कर रहे हैं। हरियाणा के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने लिपिकीय वर्ग की वेतनमान की मांग को सही ठहराते हुए धरने का समर्थन किया।

जिलेभर के लिपिकीय वर्ग के कर्मचारी लगातार धरना स्थल पर रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार लिपिकीय वर्ग की एकमात्र 35400 वेतनमान की मांग को पूरा नहीं करती है तब तक कोई भी लिपिकीय वर्ग का कर्मचारी कार्यालय नहीं जाएगा और धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के लिपिक, सहायक, उप-अधीक्षक तथा अधीक्षक रैंक के सभी कर्मचारी धरना स्थल पर डटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि जब तक सरकार कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक कर्मचारियों का धरना जारी रहेगा।

इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी नवाब ने कहा कि “हमारा उद्देश्य जनता को परेशान करना नहीं है। लिपिकीय वर्ग का बेसिक वेतनमान 19900 है जोकि इस मंहगाई के दौर में बहुत कम है। 2016 के वेतन आयोग में लिपिक का वेतनमान 19900 निर्धारित किया गया हैं तथा एम.पी.एच.डब्ल्यू, जेबीटी, जूनियर इंजीनियर व डिप्टी रेंजर का 35400 निर्धारित किया गया हैं। सरकार द्वारा लिपिक व अन्य वर्ग के वेतनमान में चार पे-स्केल का अंतर कर दिया गया हैं। माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि लिपिकीय वर्ग का बेसिक वेतनमान 19900 से बढ़ाकर सम्मानजनक वेतनमान 35400 की शीघ्र घोषणा करें।”