Mahapanchayat held in Faridabad

Faridabad में हुई BJP Candidate के खिलाफ Mahapanchayat, 5 गांव नहीं देंगे Vote, जानियें क्या है Reason

लोकसभा चुनाव फरीदाबाद

Faridabad में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच गांव मोहना में किसान महापंचायत(Mahapanchayat) का आयोजन किया गया। इसमें फरीदाबाद के बीजेपी प्रत्याशी(BJP Candidate) कृष्णपाल गुर्जर के खिलाफ पोस्टर लगाकर किसानों ने विरोध दर्ज कराया। पोस्टर में लिखा था कि मेरा वोट(Vote) वापस करो कृष्णपाल। किसानों में इस रोष का कारण(Reason) है कि वे मोहना ग्रीन एक्सप्रेसवे पर कट की मांग काे लेकर 7 महीने से धरना दे रहे हैं, किसी ने उनकी सुनवाई नहीं की।

फरीदाबाद के मोहना अनाज मंडी में दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से लेकर यूपी बॉर्डर तक के किसानों ने शिरकत की। चौधरी सोहनपाल अटोहां व ​​​​​​ कमेटी अध्यक्ष ईश्वर नंबरदार ने पंचायत की अध्यक्षता की। मंच संचालन राजेश तेवतिया अलावलपुर ने किया। वक्ताओं ने केंद्रीय राज्य मंत्रीं एवं भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर पर भड़ास निकाली और बीजेपी के खिलाफ नारे लगा। वक्ताओं ने कहा कि मनोहर लाल ने सीएम रहते हुए एक्सप्रेसवे पर कट देने की घोषणा की थी। कुछ नहीं हुआ।

किसानों ने कहा कि कृष्णपाल गुर्जर 10 साल से फरीदाबाद में सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री हैं। उन्होंने कभी फरीदाबाद के विकास की ओर मुड़कर नहीं देखा। महापंचायत में पहुंचे किसानों ने भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा की किसान बल्लभगढ़ से होकर जेवर एयरपोर्ट जा रहे हैं ग्रीन एक्सप्रेसवे पर मोहना के पास उतार-चढ़ाव की मांग को लेकर पिछले 7 महीने से मोहना में धरने पर बैठे हैं।

कहां गई एक्सप्रेसवे पर कट देने की घोषणा

कृष्णपाल गुर्जर एक बार भी उनके बीच नहीं आए। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मोहना में आकर इस ग्रीन एक्सप्रेसवे पर कट देने की घोषणा की थी, लेकिन किसानों को 7 महीने से कट नहीं दिया गया। इसके चलते फरीदाबाद के बदरपुर बॉर्डर से लेकर पलवल होडल के लगभग 100 गांवों के किसानों में रोष है।

पंचायत में 4 प्रस्ताव किए पारित

इस रोष का खामियाजा भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल को भुगतना पड़ेगा। किसान पंचायत में 4 प्रस्ताव पारित किए गए। महापंचायत की अध्यक्षता कर रहे चौधरी सोहनपाल अटोहां ने पढ़ कर सुनाया। वहां मौजूद लोगों ने अपने दोनों हाथ उठाकर पंचायत के फैसले को समर्थन देने का संकल्प लिया।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *