BJP's Vijay Sankalp rally starts

Hisar में BJP की Vijay Sankalp Rally शुरू, एक ही मंच पर दिखेंगे Captain Abhimanyu और Ranjit Chautala, जानियें क्यों नहीं दिखते एक साथ

लोकसभा चुनाव राजनीति

कैप्टन अभिमन्यु(Captain Abhimanyu) आज हिसार(Hisar) लोकसभा के नारनौंद हलके में भाजपा(BJP) विजय संकल्प रैली(Vijay Sankalp Rally) के लिए जा रहे हैं, जो कि शुरू हो चुकी है। वहीं उनके साथ मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी भी होंगे और उन्हें अपने साथ मंच पर रणजीत सिंह(Ranjit Chautala) के साथ देखा जाएगा।

बता दें कि इससे पहले कैप्टन(Captain Abhimanyu) ने हलके में घूमकर समर्थकों को रैली के लिए न्यौता दिया था। आज वह भीड़ के सामने अपनी ताकत दिखाएंगे। कैप्टन(Captain Abhimanyu) के इस क्षेत्र में बड़े प्रभाव के कारण उनके मंच पर क्या संदेश होगा, यह देखने की बड़ी उम्मीद है। कारण है कि उन्हें पिछले कुछ समय से राजनीतिक विवादों में देखा जा रहा है। टिकट नहीं मिलने से कुछ समर्थक निराश हैं। भाजपा ने कैप्टन अभिमन्यु(Captain Abhimanyu) को टिकट नहीं दिया और उनके बजाय ताऊ देवीलाल के बेटे रणजीत चौटाला(Ranjit Chautala) को टिकट दे दिया। इससे कुछ समर्थकों में नाराजगी है।

BJP's Vijay Sankalp rally starts - 2

कैप्टन अभिमन्यु(Captain Abhimanyu) का गृहक्षेत्र होने के कारण उनका प्रभाव हलके में काफी माना जाता है, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिलने से समर्थक निराश हैं। खुद कैप्टन अभिमन्यु ने असम चुनाव तक खुद को सीमित कर दिया था और रणजीत चौटाला(Ranjit Chautala) भाजपा की टीम के साथ ही प्रचार करने में जुटे थे। मगर कैप्टन की अनुपस्थिति उनके समर्थकों को नारनौंद क्षेत्र में कमजोर बना रही थी। आज कैप्टन रणजीत चौटाला(Ranjit Chautala) के साथ मंच तक आएंगे।

Whatsapp Channel Join

नारनौंद में कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड खराब

वहीं नारनौंद में कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड खराब है। कांग्रेस 47 साल से कोई विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाई है। यहां भाजपा या फिर इनेलो का वर्चस्व रहा है। नारनौंद में 2014 में कैप्टन जीते थे, लेकिन 2019 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उन्हें 2019 में रामकुमार गौतम से हार का सामना करना पड़ा। इस बार भी, उन्हें चुनौती नारनौंद में हो सकती है, क्योंकि वहां से विधायक रामकुमार गौतम भी हैं। गौतम को हुड्‌डा व मनोहर दोनों का करीबी माना जाता है, लेकिन वह जजपा से नाराज चल रहे हैं।

अन्य खबरें