Massive fire breaks out in Rohtak MDU

Rohtak MDU में लगी भीषण आग, सर्वर रुम व 80 कंप्यूटर जले

रोहतक

Rohtak के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सोमवार मंगलवार की रात को अचानक तेज आग लग गई। आग लगने के कारण सर्वर रुम पूरी तरह से जल गया वहीं साथ की लैब में रखे 80 कंप्यूटर भी जलकर राख हो गए। प्राथमिक जांच में लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। आग का पता लगते ही वहां मौजूद छात्रों ने इसकी सूचना सुरक्षा कर्मियों को दी और दमकल विभाग की गाड़ी को मौके पर बुलाया गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

विश्वविद्यालय के वीसी ने इसकी जांच के लिए दो कमेटी गठित की है। जहां आग लगी वहां पास में एमडीयू की लाइब्रेरी भी थी। गनीमत रही कि आग लाइब्रेरी की तरफ नहीं बढ़ी। आग का पता लगते ही वहां पर मौजूद स्टूडेंट भी इक्ट्ठा हो गए, जिन्होंने इसकी सूचना सुरक्षा कर्मयों को दी। आग लगने के बाद वीसी ने दो कमटी गठित की है जिसमें एक कमेटी आग लगने के कारणों का पता करेगी वहीं दूसरी कमेटी आग से हुए नुकसान का आकलन लगाएगी।

अन्य खबरें