आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को अब उनके पूर्व पति जयहिंद सेना के प्रमुख एवं हरियाणा आप के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद का साथ मिलता नजर आ रहा है। स्वाति मालीवाल से मारपीट की घटना के बाद उनके पूर्व पति नवीन जयहिंद उनके समर्थन में आ गए हैं। स्वाति से मारपीट के आरोपों के बीच नवीन जयहिंद ने वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट को साजिश करार दिया है।
नवीन जयहिंद का कहना है कि स्वाति मालीवाल की जान को खतरा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट एक साजिश के तहत हुई है। नवीन जयहिंद का कहना है कि यह मारपीट बहुत बड़ी साजिश है, अब स्वाति को डराया धमकाया जा रहा है। उन्हें चुप रहने के लिए बोला जा रहा है। उनकी जान तक को अब खतरा है। जयहिंद ने कहा कि बिभव कुमार की इतनी औकात नहीं है कि वह स्वाति मालीवाल पर हमला कर सके। बता दें कि आप राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल और जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद का 4 साल पहले तलाक हो चुका है, लेकिन स्वाति के साथ हुई घटना के बाद वह फिर उनके साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।
वहीं नवीन जयहिंद ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी लताड़ लगाते हुए कहा सफाई देने वाले सांसद क्यों एक्टिंग कर रहे हैं, क्यों झूठ बोल रहे हैं। संजय सिंह को सारी बातों का पता है, जो साजिश हुई है, उसके लिए षड़यंत्र रचा गया है। जिसके तहत ही स्वाति पर हमला हुआ है। जयहिंद ने तंज कसते हुए कहा कि आत्मा बची हुई है या उसे भी तुमने बेच खाया। जयहिंद का कहना है कि स्वाति को खुद सामने आना चाहिए। लाखों महिलाओं की आवाज उठाने वाली इतनी मर्दानी अब इन गीदड़ों से क्यों डर रही।
नवीन जयहिंद ने कहा कि स्वाभिमान से बड़ा कुछ नहीं होता। क्या राज्यसभा और क्या राज्यसभा की सीट। अगर आज नहीं बोली तो हर रोज मरेगी. वह ही नहीं, बल्कि हर कोई उनके साथ खड़ा होगा। आज जो लोग मुझे कह रहे हैं कि मैं स्वाति के पक्ष में बोलू तो मैं उन्हें बता दूं कि स्वाति इस देश की महिला और उसके साथ वह खड़े हैं। अब स्वाति को आगे आना होगा और बोलना होगा। यह साजिश उसके लिए रची गई। अब स्वाति की जान को भी खतरा है, जो सवाल खड़ा करेगा उसका जवाब जयहिंद देगा।
वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी एक्स हैंडल पर लिखा है कि वह स्वाति मालीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। दूसरी महिलाओं की आवाज उठाने वाली स्वाति किस दबाव की वजह से सामने आकर पुलिस में शिकायत नहीं दे रही हैं। स्वाति बहादुर बनो। उधर पुलिस की मानें तो स्वाति मालीवाल सोमवार को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन आई थी। उन्होंने मुख्यमंत्री के पर्सनल स्टाफ के खिलाफ शिकायत की। पुलिस को उनकी तरफ से औपचारिक रूप से शिकायत नहीं मिली।
उधर न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो सीएम हाउस से मालीवाल ने पीसीआर कॉल की थी। कॉल के बाद दिल्ली पुलिस सिविल लाइंस स्थित सीएम हाउस पर पहुंची। हालांकि स्वाति मौके पर नहीं मिली। जब पुलिस सीएम हाउस पहुंची तो स्वाति मालीवाल वहां से जा चुकी थी। इस संबंध में डीसीपी (नॉर्थ) मनोज मीना का कहना है कि उन्हें सुबह 9:34 बजे एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें कॉल करने वाले ने कहा कि उसके साथ सीएम आवास के अंदर मारपीट की गई है। इसके बाद स्थानीय पुलिस और एसएचओ ने कॉल का जवाब दिया। कुछ समय बाद सांसद स्वाति मालीवाल पुलिस स्टेशन सिविल लाइंस पहुंची। इस मामले में उनकी ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है।