Surendra Ahlawat

सर्वजातीय जन पंचायत Lok Sabha चुनाव में करेगी BJP और Manohar Lal Khattar का विरोध : Surendra Ahlawat

लोकसभा चुनाव पानीपत

लोकसभा चुनाव को लेकर सर्वजातीय जन पंचायत(SJP) कोर ग्रुप एक महत्वपूर्ण सेक्टर 25 स्थित कार्यालय में अध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत(Surendra Ahlawat) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कोर ग्रुप के सदस्य डॉक्टर नरेंद्र जेसिया, उपाध्यक्ष जितेंद्र जुनेजा, निगम चुनाव प्रभारी अजय सिंगला, बीसी पंचायत अध्यक्ष रोहतास जोगी, सचिव बलवान शर्मा, यशपाल पंवार, भीम मराठा, ललित गर्ग, ग्रामीण जिलाध्यक्ष जसबीर कादयान जस्सा, शमशेर सिंह भल्ला, राकेश अहलावत एडवोकेट ने भाग लिया। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा मीडिया के सर्वजातीय जन पंचायत के निर्णय से अवगत कराया गया।

सर्वजातीय जन पंचायत के निर्णय की घोषणा करते हुए सुरेंद्र अहलावत ने कहा कि इस लोकसभा(Lok Sabha) चुनाव में सर्वजातीय जन पंचायत भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर(Manohar Lal Khattar) को हराने के लिए कार्य करेगी। एसजेपी(SJP) की बैठक सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मनोहर लाल खट्टर(Manohar Lal Khattar) को हराने के लिए सर्वजातीय जन पंचायत के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाजपा को छोड़कर जिसको भी चाहे वोट कर सकते हैं। सर्वजातीय जन पंचायत द्वारा करनाल लोकसभा की जनता को अपील की गई कि भाजपा के खिलाफ मतदान कर दस साल के कुशासन के खिलाफ अपना जनादेश दे। जो भी प्रत्याशी भाजपा को हराएगा उसे ही मदद कर सर्वजातीय जन पंचायत भाजपा प्रत्याशी को हराने के लिए दिन रात एक करेगी।

Surendra Ahlawat - 2

अहलावत ने कहा कि पिछले 10 साल से भाजपा ने मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में सिर्फ हरियाणा प्रदेश के भाईचारे को खराब करने, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को बढ़ावा देने का कार्य किया है। आज इस लोकसभा चुनाव में भाजपा के कुशासन से तंग हो जनता खुद सड़को पर है और विपक्षी दलों के बजाए जनता खुद बीजेपी के खिलाफ उठ खड़ी हुई है।

Whatsapp Channel Join

ऐसे ही चुनाव चला तो खट्टर आएंगे तीसरे स्थान पर

सुरेंद्र अहलावत ने कहा की करनाल लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर दिन प्रतिदिन बुरी तरह पिछड़ते जा रहे हैं इसी प्रकार चुनाव चला रहा तो मनोहर लाल खट्टर दूसरे के बजाय तीसरे स्थान पर पीछे जाएंगे इस चुनाव में प्रदेश की जनता दलगत राजनीति से ऊपर उठकर और जात-पात से परे होकर वोटिंग करने के लिए मैदान में डटी है ।खुद गांव में वोट नही मांगने की घोषणा करने वाले मनोहर खट्टर अब गली गली और डोर डोर जाकर वोट मांगने लगे है।

Surendra Ahlawat - 3

भ्रष्टाचार का बदला लेने का सुनहरा मौका

प्रेस कॉन्फ्रेंस को एसजेपी के संयोजक डॉ नरेंद्र जैशिया अजय सिंगला व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र जुनेजा ने भी संबोधित किया अजय सिंगला ने कहा कि जनता के पास नगर निगम सहित अन्य विभागों में हुए भ्रष्टाचार का बदला लेने का सुनहरा मौका है डॉक्टर नरेंद्र जैशिया ने कहा कि भाजपा के शासन में पिछड़े वर्गों के और एससी समाज की जमकर अनदेखी की गई है जितेंद्र जुनेजा ने कहा कि भाजपा के शासन से उद्योग धंधे बर्बाद हुए हैं और सरकार के मूर्खतापूर्ण निर्णय के चलते आज व्यापारी सड़कोंपुरा खड़ा हुआ है।

Surendra Ahlawat - 4

अन्य खबरें