Elon Musk ने ट्विटर का नाम और लोगो बदलने के बाद अब उसके डोमेन को भी बदल दिया है। उन्होनें इसका नाम बदलकर x.com कर दिया है। अब इसके वेबसाइट यूआरएल में twitter.com की जगह x.com लिखा नजर आ रहा है। उन्होंने X पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा,’सभी कोर सिस्टम अब x.com पर हैं।’ 24 जुलाई 2023 को मस्क ने ट्विटर का नाम और लोगो बदलकर X किया था। बता दें कि एलन मस्क ने जबसे ट्विटर (x) को खरीदा है, तबसे कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
X के लॉगिन पेज के नीचे अब एक मैसेज भी दिखाई दे रहा है जिसमें लिखा है, ‘हम आपको बता रहे हैं कि हम अपना URL बदल रहे हैं लेकिन आपकी प्राइवेसी और डेटा प्रोटेक्शन सेटिंग्स वही रहेंगी।’एलन मस्क ने ट्विटर का नाम और लोगो बदलने के बाद अब उसके डोमेन को भी बदलकर x.com कर दिया है। अब इसके वेबसाइट यूआरएल में twitter.com की जगह x.com लिखा नजर आ रहा है। उन्होंने X पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा,’सभी कोर सिस्टम अब x.com पर हैं।’ 24 जुलाई 2023 को मस्क ने ट्विटर का नाम और लोगो बदलकर X किया था। बता दें कि एलन मस्क ने जबसे ट्विटर (x) को खरीदा है, तबसे कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं
प्राइवेसी और डेटा सेफ्टी सेटिंग्स वही
X के लॉगिन पेज के नीचे अब एक मैसेज भी दिखाई दे रहा है जिसमें लिखा है, ‘हम आपको बता रहे हैं कि हम अपना URL बदल रहे हैं लेकिन आपकी प्राइवेसी और डेटा प्रोटेक्शन सेटिंग्स वही रहेंगी।’ उन्होंने कहा था कि इस डोमेन का उनके लिए “बहुत भावुक मूल्य है।” उनकी एक और कंपनी spacex में भी एक्स की झलक दिखती है। उनकी नई AI कंपनी का नाम भी XAI है। 2020 में, मस्क ने अपने एक बेटे का नाम X Æ A-12 मस्क रखा था। Æ का उच्चारण “ऐश” होता है।







