vibhav kumar arrest

Swati Maliwal Assault Case : मारपीट केस में बड़ा एक्शन, केजरीवाल के पीए को हिरासत में लिया

Delhi राजनीति

Swati Maliwal Assault Case : राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित रुप से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से बड़ा एक्शन लिया गया है। स्वाति मालीवाल के साथ कथित रुप से मारपीट के आरोपी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। बिभव कुमार पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट के आरोप लगे है।

स्वाति मालीवाल केस में पुलिस जांच कर रही है। पिछले दिनों राज्यसभा सांसद ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी और इसमें सीएम आवास पर हुई कथित तौर पर अभद्रता और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे। मामले में ये आरोप मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार पर लगाए गए थे। उसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम शनिवार को अचानक से मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची। दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी और एसीपी भी मौजूद थे। बातया जा रहा है कि बिभव कुमार मुख्यमंत्री आवास के भीतर ही थे, जहां से पुलिस से उन्हें हिरासत में ले लिया।

मेडिकल रिपोर्ट में हुआ खुलासा

स्वाति मालीवाल के साथ कथित बदसलूकी मामले में नया मोड़ आया है। स्वाति मालीवाल का गुरुवार को मेडिकल टेस्ट करवाया गया, जिसमें उनके चेहरे पर अंदरुनी चोट की बात सामने आई है। मेडिकल टेस्ट तकरीबन 3 घंटे तक चला। रिपोर्ट में दो तस्वीरों के साथ स्वाति की आंख और पैर पर चोट के निशान का जिक्र किया गया है। दिल्ली पुलिस ने 16 मई को रात करीब 11 बजे स्वाति का मेडिकल एम्स में करावाया था। उत्तरी दिल्ली जिला पुलिस और क्राइम टीम स्वाति मालीवाल बदसलूकी केस की जांच में जुटी हुई है।

Whatsapp Channel Join

SWATI MALIWAL ASSUALT CASE

वहीं दूसरी तरफ इस मामले में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें स्वाति मालीवाल को कुछ सुरक्षाकर्मी सीएम आवास से बाहर ले जाते दिखे रहे हैं। इस वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल लड़खड़ाकर नहीं चल रही हैं।

नया वीडियों आया सामने

सीसीटीवी में रिकॉर्ड यह वीडियो 13 मई का बताया जा रहा है, जिस दिन स्वाति मालीवाल के साथ कथित रूप से मारपीट की गई थी। इस वीडियो में दिख रहा है कि वह महिला सुरक्षाकर्मी स्वाति मालीवाल का हाथ पकड़ा हुआ हैं और आप सांसद उनका हाथ झटक रही हैं। इससे पहले शुक्रवार को भी इस घटना से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया था।

वह वीडियो मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड किया गया मालूम पड़ता था और काफी धुंधला था। उस वीडियो को लेकर दावा किया गया था कि सोफे पर बैठी महिला जिसकी आवाज भी सुनाई दे रही है, वह कोई और नहीं बल्कि स्वाति मालीवाल ही हैं। हालांकि सिटी तहलका न पिछली वीडियो और न ही इस वीडियों की प्रमाणिकता की पुष्टी नहीं करता है।

अन्य खबरें