Sarpanch's wife murder

Kurukshetra में जमीन बंटवारा विवाद की Panchayat में सरपंच पत्नी का Murder, पेट में मारी लात

कुरुक्षेत्र

Kurukshetra के डोडा खेड़ी गांव में एक घटना हुई है, जिसमें शनिवार को सरपंच की पत्नी की हत्या(Murder) की गई। घटना का सम्बंध गांव के जमीन के बंटवारे के मामले में है। जमीन के बंटवारे के विवाद की पंचायत(Panchayat) में सरपंच के परिवार पर सदस्यों के साथ महिला के पेट पर हमला किया गया था।

बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान सरपंच अनिल भी चोट लगी हैं और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतका का नाम यशोदा था। पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक डोडा खेड़ी गांव के सरपंच अनिल की 2 कनाल जमीन के बंटवारे को लेकर उनके चाचा और ताऊ के परिवार से विवाद चल रहा था। शुक्रवार को जमीन की निशानदेही भी कराई गई थी। इसी के चलते शनिवार को गांव में पंचायत हुई थी। इसी दौरान परिवार में भाई लगने वाले अशोक कुमार और उसकी पत्नी सरपंच अनिल के परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट हुई।

आरोप है कि अशोक और उसकी पत्नी ने महिला यशोदा के पेट में हमला किया जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई। मारपीट में घायल हुए सरपंच अनिल और उसकी पत्नी यशोदा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ हत्या के साथ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मृतका के जेठ सुनील कुमार के बयान पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक महिला गर्भवती थी या नहीं, उसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर होगी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें