Haryana Lok Sabha Elections 2024

Haryana में आज जोर लगाएंगे गृह मंत्री Amit Shah और CM Yogi, भाजपा की Hisar और Sirsa में वोटरों को साधने की तैयारी

राजनीति सिरसा हिसार

Haryana में लोकसभा चुनाव के तहत 25 मई को मतदान होने जा रहे हैं। इससे पहले भाजपा शहरी वोटरों के जरिए गांवों तक अपनी पकड़ मजबूत बनाना चाहती है। शहरी वोटरों में सेंध न हो और शहर से निकला संदेश दूर गांवों तक जाए, इसी उद्देश्य से आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिसार शहर के बीच स्थित पुराने राजकीय कॉलेज मैदान में आयोजित विजय संकल्प रैली्र रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं और लोगों का जोश बढ़ाएंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिरसा की अनाज मंडी में बड़ी रैली के माध्यम से राम मंदिर जैसे मुद्दों को उठाकर विपक्ष पर निशाना साधेंगे।

बता दें कि हरियाणा के हिसार और सिरसा में आज सोमवार 20 मई को भाजपा रैली के माध्यम से शीर्ष नेता प्रत्याशियों की जीत के लिए जमीन तैयार करने पहुंच रहे हैं। हिसार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाम दोपहर 12 बजे रैली को संबोधित करने आएंगे। वहीं सिरसा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दोपहर बाद 3 बजे रैली में प्रत्याशियों के लिए मतदान का आह्वान करेंगे। हिसार में शाह की सुरक्षा को लेकर थ्री लेयर सुरक्षा बनाई गई है। 2 पुलिस अधीक्षक सहित 1200 पुलिस कर्मी हिसार के चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर रखेंगे। वहीं सिरसा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनएसजी कमांडों की सुरक्षा घेरे में रहेंगे। सिरसा में बुलडोजर से योगी आदित्यनाथ का स्वागत कार्यक्रम रखा गया है।

माना जा रहा है कि हिसार में भीड़भाड़ वाले दिल्ली रोड पर पार्किंग व्यवस्था कड़ी चुनौती रहेगी। इसको देखते हुए 5-5 किमी दूर भी पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। हालांकि रैली स्थल तक पहुंचने के लिए लोगों को ऑटो और ई-रिक्शा का सहारा लेना पड़ सकता है। रैली स्थल पर सिरसा चुंगी और हिसार बाइपास होते हुए दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहन चालक सिविल अस्पताल मोड़, तलाकी गेट, नागोरी गेट, परिजात चौक के पास तिब्बती मार्केट और सुशीला भवन के पास पार्किंग कर सकते हैं। इसके अलावा मधुबन पार्क के सामने सड़क के दोनों ओर भी पार्किंग की जा सकती है।

बता दें कि हिसार और सिरसा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। सिरसा में कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा और हिसार में जयप्रकाश (जेपी) से भाजपा के डॉ. अशोक तंवर और रणजीत सिंह के बीच काटे की टक्कर है। ऐसे में भाजपा इन दोनों सीटों पर एक तरफा माहौल बनाना चाहती है। जिसके चलते भाजपा के शीर्ष नेता आज लोगों के दिलों में भाजपा का दम भरने पहुंच रहे हैं।

वहीं इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में हिसार की आदमपुर विधानसभा के चुनाव प्रचार में भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के लिए वोटों की अपील करने पहुंचे थे। उधर अमित शाह इससे पहले पिछले साल वर्ष 2023 में सिरसा में जनसभा कर चुके हैं। इसके अलावा अमित शाह ने वर्ष 2014 के चुनावों में हांसी में बड़ी रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं और लोगों में जोश भरने का काम किया था। इसी कड़ी में आज वोटरों को साधने की तैयारी की जा रही है।

अन्य खबरें