opium smuggling case

Panipat में 1 किलो 20 ग्राम अफीम(opium) तस्करी मामले में आरोपी सप्लायर Arrest

पानीपत

Panipat : सीआईए टू पुलिस टीम ने 1 किलो 20 ग्राम अफीम(opium) तस्करी में मामले में आरोपी सप्लायर को रोहतक के चिड़ी गांव से गिरफ्तार(Arrest) किया। आरोपी की पहचान रविंद्र निवासी चिड़ी रोहतक के रूप में हुई।

सीआईए टू कार्यकारी प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम ने गत 9 मई को नौल्था गांव में डिडवाड़ी मोड़ पर रोहतक के चिड़ी गांव के सुमित को 1 किलो 20ग्राम अफीम सहीत गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने उक्त अफीम अपने गांव निवासी रविंद्र से 60 हजार रूपये में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था। आरोपी सुमित से पूछताछ में खुलासा हुआ था वह अफीम को पानीपत आस-पास के क्षेत्र में सप्लाई कर शार्टकट तरिके मोटे पैसे कमाना चाहता था। थाना इसराना में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद पुलिस ने नशा सप्लायर आरोपी रविंद्र की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Accused supplier arrest - 2

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम ने शनिवार को रोहतक के चिड़ी गांव में आरोपी रविंद्र के घूमने बारे सूचना मिली। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने अफीम बेचने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

Whatsapp Channel Join

Accused supplier arrest -3

कभी नैनीताल, तो कभी हरिद्वार में मिलता रहमान

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया वह रहमान नाम के युवक से उक्त अफीम 50 हजार रूपये में खरीदकर लाया था और सुमित को 60 हजार रूपये में बेची थी। रहमान उसको कभी नैनीताल तो कभी हरिद्वार में मिलता है। गहनता से पूछताछ करने व आरोपी नशा सप्लायर रहमान के ठिकानों का पता लगा उसे काबू करने के लिए पुलिस ने शनिवार को आरोपी रविंद्र को न्यायायल में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

अन्य खबरें