Jind जिले के नरवाना में बंद फाटक को पार कर रहे बाइक सवार दो युवकों की ट्रेन के आगे कटकर मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान लोहचब गांव के अमन और संगरूर जिले के नांगल गांव के मनप्रीत के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम करीब आठ बजे, अमन और मनप्रीत बाइक पर सवार होकर शहर की तरफ जा रहे थे। धरौदी रेलवे फाटक बंद था और ट्रेन आने का समय हो चुका था। दोनों ने फाटक के नीचे से बाइक निकालने की कोशिश की। तभी ट्रेन आ गई और दोनों उसकी चपेट में आ गए। हादसे में अमन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनप्रीत ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस और रेलवे की कार्रवाई
पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नरवाना के नागरिक अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। रेलवे के जांच अधिकारी चरण सिंह ने बताया कि फाटक बंद होने के बावजूद दोनों ने बाइक निकालने की कोशिश की, जिससे उनकी मौत हो गई। परिजनों की ओर से 174 की कार्रवाई की गई है, जबकि रेलवे ने 279-304 ए के तहत केस दर्ज किया है। यह हादसा इसलिए हुआ क्योंकि युवकों ने रेलवे के नियमों का उल्लंघन करते हुए बंद फाटक को पार करने की कोशिश की। रेलवे और पुलिस दोनों ही मामले की जांच कर रहे हैं।