हरियाणा के Sonipat में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात के समय वह अपने साथी के साथ बाइक से घर आ रहा था। हमलावर बाइक पर थे और तीन गोलियां मारकर फरार हो गए। मृतक की पहचान अनिल के रुप में हुई है। वह खेतीबाड़ी और दूध डेयरी भी चला रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार गांव खानपुर कलां निवासी अनिल (28) बीती रात खेत से घर आ रहा था। रास्ते में वह अपने दोस्तों प्रदीप व गौतम के साथ बाइक पर था। पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने अनिल पर तीन फायर किए जिससे अनिल बाइक से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बदमाश मौके से फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस गोहाना सदर थाना पहुंची और अभ्यासित टीम को बुलाया। पुलिस छानबीन में लगी है और हमलावर की पहचान के प्रयास हो रहे हैं। अनिल की हत्या से गांव में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्ट्म करवाकर परिजनों को सोंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।