Subedar dies in road accident

Panipat में सड़क हादसे में Pathankot से कानपुर जा रहे सूबेदार की मौत, Truck ने मारी टक्कर

पानीपत

Panipat, (समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) : जिले के समालखा कस्बे के एक गांव मच्छरौली में एक सड़क हादसा(road accident) हो गया। जहां एक ट्रक(Truck) ने बुलेट बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बुलेट बाइक पर सवार एक सैनिक की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि मृतक सैनिक पठानकोट से छुट्टी लेने के बाद कानपुर(Kanpur) अपने घर को जा रहा था। वह 3 बच्चों के पिता था। उनमें 2 बेटियां और एक बेटा था। हादसे की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। समालखा थाना पुलिस को शिकायत मिली कि ग्राम गढी मेहरा, जिला कानपुर, उत्तर प्रदेश का निवासी अजीत सिंह ने बताया कि उनका भाई मोहित सिंह चौहान निवासी वार्ड नंबर 4, शिवाजी नगर, कानपुर, समालखा के पास एक्सीडेंट में घायल हो गए हैं।

Subedar dies in road accident - 2

मोहित को पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अजीत सिंह को फोन से सूचना मिली कि उनके भाई मोहित समालखा के पास जीटी रोड पर हादसे में घायल हो गए हैं, वे इलाज के लिए पानीपत पहुंचे हैं।

Whatsapp Channel Join

छुट्टी लेकर घर लौट रहा था सूबेदार

पानीपत में पहुंचकर पता चला कि मोहित अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर पठानकोट(Pathankot) से छुट्टी पर घर को जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक को ट्रक नंबर HR55AT2431 ने टक्कर मार दी। इसके चलते मोहित नीचे गिर गए और वहां चोटिल हो गए। चोटों की वजह से उनकी मौत हो गई।

अन्य खबरें