Hisar लोकसभा क्षेत्र में आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। इस चुनाव में 17 लाख 87 हजार 722 मतदाता 28 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। यहां कुल 1764 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 297 को संवेदनशील (क्रिटिकल) मतदान केंद्र घोषित किया गया है। इन संवेदनशील केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं और पुलिस तथा प्रशासन की अतिरिक्त निगरानी है।
हिसार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता वोट डालने के लिए पहुंचे। उन्होंने आम जनता के साथ बूथ के बाहर लाइन में लगकर मतदान किया। उधर भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई भी अपने बेटे एवं आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई और पत्नी के साथ वोट डालने बूथ पर पहुंचे हैं। हिसार में अब तक 7.44 फीसदी मतदान हुआ है। हिसार में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारे देखने को मिल रही है। सबसे आगे नलवा विधानसभा है, यहां अब तक 10 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे धीमा मतदान बरवाला में 5.10 फीसदी, आदमपुर में 6.10 प्रतिशत, बवानीखेड़ा में 7 फीसदी, हांसी में 7.80 प्रतिशत, नारनौंद में 6.50 फीसदी, उचाना में 8.90 प्रतिशत और उकलाना में 6.70 फीसदी मतदान हुआ है।
सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग कैमरे लगाए गए हैं, जो हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं है। जिले में धारा 144 लागू की गई है, जिसके तहत मतदान केंद्रों के 200 मीटर के भीतर लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार पेट्रोलिंग पार्टियां गश्त करती रहेंगी।
हरियाणा राज्य परिवहन विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि विभिन्न रूटों पर बसों की सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहें, ताकि पोलिंग पार्टियों के कर्मचारियों को घर पहुंचने में कोई दिक्कत न हो। लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। अर्धसैनिक बलों की 6 कंपनियों समेत करीब 2 हजार जवान तैनात किए गए हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
हिसार में 5 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें 36 पेट्रोलिंग पार्टियां तैनात की गई हैं। साथ ही, 4 अंतरराज्यीय और 4 अंतरजिला चौकियां बनाई गई हैं। सभी गश्ती दल वॉकी-टॉकी सेट से लैस रहेंगे। चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों की किसी भी संदिग्ध या अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत डायल 112, पुलिस कंट्रोल रूम 01662237150 या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन/चौकी पर दें।