accident

Shahjahanpur में भीषण सड़क हादसा, 12 यात्रियों की मौत

देश

Shahjahanpur में शनिवार रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ जिसमें बस में सवार 12 यात्रियों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब बस एक ढाबे पर खड़ी थी और पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में 10 यात्री घायल भी हो गए हैं।

बस यूपी के सीतापुर से उत्तराखंड में मां पूर्णागिरी मंदिर जा रही थी। बस में करीब 80 लोग सवार थे। हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री बस के नीचे उतरे हुए थे जबकि कुछ अंदर सो रहे थे। डंपर में गिट्टी लदी हुई थी और टक्कर के बाद गिट्टी बस में भर गई जिससे लोग अंदर फंस गए।

5 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसा रात 11 बजे हुआ। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। पुलिस भी मौके पर पहुंची। यात्री अंदर इस कदर फंसे हुए थे कि उन्हें निकालना मुश्किल हो रहा था। कोई डंपर के नीचे तो कोई बस की सीट में फंसा हुआ था। पुलिस ने और फोर्स बुलाई और तुरंत क्रेन और जेसीबी मंगवाए गए। तब जाकर डंपर और बस को अलग किया गया। करीब 5 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

हादसे का कारण और प्रत्यक्षदर्शियों की गवाही

रात 11 बजे बस ऋषि ढाबे के सामने सड़क किनारे खड़ी थी। कुछ श्रद्धालु नीचे उतरकर खाना खा रहे थे जबकि कुछ बस में ही थे। तभी डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस करीब 10-15 फीट आगे घिसट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग घायलों को निकालने की कोशिश करने लगे।

1217696 shahjahanpur road accident

प्रत्यक्षदर्शी विजय ने बताया कि बस में 80 लोग थे लेकिन घटना के वक्त 25-30 लोग ही बैठे थे। उन्होंने कहा, “मैं बस के बगल में खड़ा था तभी देखा कि डंपर तेज रफ्तार में आ रहा था। मैं वहां से दूर भागा। इतने में डंपर ने बस में टक्कर मारी और घसीटता ले गया। लोग इधर-उधर पड़े चीख रहे थे।”

इन लोगों की हुई मौत

पुलिस के अनुसार, हादसे में मरने वालों की पहचान सुमन देवी (36), अजीत (15), आदित्य (8), रामगोपाल (48), रोहिणी (20), प्रमोद (30), छुटकी (50), शिवशंकर (48), सीमा (30), सुधांशु (7), सोनवति (45), बिंद्रा (50) के रूप में हुई है। वहीं, लल्लू (60), महारानी (36), रितिक (7), अवंतिका (10), कैलाश (48), विकास (13), रामदास (37), बालकृष्ण (30), हिमांशु (14), बिट्टो (25), मिस्री (7) घायल हुए हैं और सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *