Swati Maliwal assault case

Swati Maliwal ने यूट्यूबर Dhruv Rathi पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं रेप और हत्या की मिल रही धमकियां

देश दिल्ली

Swati Maliwal assault case : आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने रविवार 26 मई को यूट्यूबर ध्रुव राठी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि ध्रुव राठी ने उनके खिलाफ वीडियो पोस्ट किया। जिसकी वजह से उन्हें पहले से मिल रहीं रेप और हत्या की धमकियां बढ़ गई हैं। मालीवाल ने कहा कि जब से उनकी पार्टी आप के नेताओं और वॉलंटियर्स ने उनके खिलाफ चरित्र हनन, भावनाएं भड़काने और मुझे शर्मसार करने का अभियान चलाया है, तब से मुझे रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

स्वाति मालीवाल का कहना है कि ऐसा और तब ज्यादा बढ़ गया, जब से यूट्यूबर ध्रुव राठी ने उनके खिलाफ एकतरफा वीडियो पोस्ट किया। स्वाति का कहना है कि उनके जैसे लोग खुद को स्वतंत्र पत्रकार होने का दावा करते हैं। हालांकि वह आम आदमी पार्टी के प्रवक्ताओं की तरह काम कर रहे हैं। बता दें कि ध्रुव राठी ने 4 दिन पहले इंस्टाग्राम पर केजरीवाल के पीए बिभव कुमार और स्वाति मालीवाल के बीच मारपीट मामले पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसी पर स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि ध्रुव राठी ने उनका पक्ष जाने बिना वीडियो बनाया।

स्वाति ध्रुव

वहीं स्वाति ने अपने पोस्ट में लिखा है कि जहां तक ​​पार्टी की बात है तो यह बिल्कुल साफ है कि वह मुझे अपनी शिकायत वापस लेने के लिए डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। ध्रुव राठी को अपना पक्ष बताने के लिए मैंने उनसे संपर्क करने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्होंने मेरे कॉल और मैसेज को नजरअंदाज किया। स्वाति का कहना है कि ध्रुव राठी ने उन्हें इस हद तक शर्मिंदा किया है कि अब उन्हें हद से ज्यादा गालियां और धमकियां मिल रही हैं। जिस तरह से पूरी पार्टी और उसके समर्थकों ने उन्हें बदनाम करने और शर्मिंदा करने का प्रयास किया है। स्वाति का कहना है कि वह महिलाओं के मुद्दों पर उनके रुख के बारे में बहुत कुछ बताता है।

Whatsapp Channel Join

स्वाति ध्रुव 1

आप राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का कहना है कि वह दिल्ली पुलिस में रेप और हत्या की धमकियों के खिलाफ केस दर्ज करा रही हैं। मुझे उम्मीद है कि वह अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। अगर मेरे साथ कुछ हुआ तो सबको पता है कि लोगों को उकसाने वाला कौन है। यही नहीं मालीवाल ने ध्रुव राठी से उनके वीडियो में कई जानकारियां न देने को लेकर भी कई सवाल पूछे हैं।

स्वाति मालीवाल ने पूछा है कि आखिर जब आप ने एक दिन उनके साथ बदसलूकी की बात मान ली थी तो आखिर बाद में उस स्टैंड से यूटर्न क्यों ले लिया गया? मालीवाल ने पूछा कि आखिर उन्होंने अपनी वीडियो में उनकी मेडिकल रिपोर्ट का जिक्र क्यों नहीं किया? उन्होंने जान बूझकर छोटा वीडियो रिलीज किया। साथ ही स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार के फोन फॉर्मेट होने पर भी कई सवाल खड़े किए।

अन्य खबरें