dumpers without number

Bawani Kheda में बिना नंबरों के Dumper में रेत लाद हो रहा काम, ग्रामीणों-ठेकेदारों में कहासुनी, RTO को शिकायत

भिवानी

Bawani Kheda के गांव चौरटापुर से मिलकपुर को जोड़ने वाले मार्ग पर पिछले काफी समय से चले आ रहे कार्य को लेकर ग्रामीणों और ठेकेदार में कहासुनी का मामला सामने आया है। मामला इतना बढ़ा कि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भिवानी के आरटीओ(RTO) से की।

ग्रामीणों में प्रदीप चाहर, आजाद सिंह, सुंदर लांबा, प्रधान रोशन शेषमा, महेन्द्र लांबा आदि ने बताया कि पिछले काफी दिनों से ओवरलोड डंपर(Dumper) अवैध खनन करके मिट्टी डालने का काम कर रहे हैं। जिस कारण मिलकपुर से चौरटापुर, ढ़ाणी केसला, ढ़ाणी कुशाल, ढ़ाणी कुम्हारान की सड़कें पूरी तरह से टूट गई है। डंफर चालकों व ठेकेदार से परमिशन दिखाने के लिए कहा तो उन्होंने गांवों वालों को टायर के नीचे देने की धमकी दी। ग्रामीणों ने बताया कि बिना नंबर प्लेट के गाड़ियां चलाई जा रही हैं। ग्रामीणों की मानें तो लोकसभा चुनावों में भी उन्होंने एनएचएआई के प्रति रोष व्यक्त करते हुए काली पट्टी बांधकर मतदान किया था। मिलकपुर से चौरटापुर रोड़ पूरी तरह से तहस नहस हो गया।

दिनेश लांबा ने गांव के महेंद्र आदि गांव वालों से मिलकर बिना नंबरों के डंपरों से डाली जा रही मिट्टी की सूचना सड़क खराब होने की शिकायत ओवरलोड ट्रक मालिक से की और माइनिंग की परमिशन दिखाने को कहा तो ठेकेदार सुनील उनसे उलझ पड़ा। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भिवानी के आरटीओ से कर एक्शन लेने की बात कही। इस बारे में आरटीओ मनोज कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंच कर जांच की जाएगी और ऐसा कार्य चल रहे हैं तो उन पर जमाना लगाया जाएगा।

अन्य खबरें