Woman Sarpanch's husband attack

Ambala में महिला सरपंच पति पर लोहे की रॉड से Attack, चुनावी रंजिश होने से युवकों के साथ Office पहुंचा आरोपी

अंबाला

Ambala जिले में चुनावी रंजिश के चलते महिला सरपंच के पति(Woman Sarpanch’s husband) पर लोहे की रॉड(iron rod) से हमला(Attack) हो गया। घटना अंबाला कैंट के अंतर्गत आने वाले गांव टुंडली में हुई। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामले में कार्रवाई शुरू की है।

गांव टुंडली के निवासी बलकार सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी अमरजीत कौर गांव की सरपंच हैं। उन्होंने बीसी बाजार में “सरदार कैरियर” के नाम से एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का दफ्तर(Office) खोला हुआ है। बलकार सिंह ने बताया कि उनके गांव का एक व्यक्ति, परवीर या पीरु के नाम से चुनावी रंजिश रखता है। इससे पहले भी कई बार उनके साथ झगड़े हुए हैं। 27 मई को भी उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला किया था। उन्होंने पंजोखरा पुलिस थाने में इसकी शिकायत की थी। आरोपी परवीर ने उन्हें बार-बार जान से मारने की धमकी दी है। गुरुवार शाम को फिर उसने अपने 5-6 साथियों के साथ उनके दफ्तर(Office) में हमला कर दिया।

आरोपी ने लोहे की रॉड से उनके ऊपर हमला किया। रॉड के टूटने की आवाज के साथ वह नीचे गिर गए। हमलावरों ने उन्हें नीचे पड़े-पड़े लोहे की रॉड से मारा। जब उन्होंने चिल्लाया, तो लोग इकट्ठे होने लगे, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। उन्होंने जाते समय 80 हजार रुपए भी ले लिए। पड़ोसियों ने उन्हें सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी। पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज करके धारा 148/149/323 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें