हरियाणा के फरिदाबाद में बड़खल गांव की महिलाएं ‘काम नहीं तो वोट नहीं’ के नारे लगा रही हैं। असल में पिछले 5 दिनों से बड़कल चौक पर गांव की महिलाएं अनशन पर बैठे थे। किसी भी अधिकारी या नेता के न पहुंचने पर आज महिलाएं खुद नगर निगम मुख्यालय पहुंची हैं।
महिलाओं का कहना है कि अगर हमारी समस्याएं नहीं सूनी गई और और हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम विधायक का घर ही सील कर देंगे और साथ ही रोड पर उतर जाएंगे।