हरियाणा में क्लर्कों की हड़ताल को लेकर सरकार अब सख्त हो गई है। सरकार ने बुधवार को देर रात सभी 21 जिलों के DC को नोटिस जारी कर दिया है और हड़ताल पर बैठे सभी क्लर्कों की डिटेल खोज ली है।
इसके लिए सरकार ने एक 5 कॉलम का प्रफोर्मा भी तैयार किया है, जिसे कर्मचारियो 3 घंटे के अंदर ही भरकर भेजना होगा। सूबे में करीब 15 हजार क्लर्क हड़ताल पर हैं। सरकार रिपोर्ट मिलने के बाद तुरंत ही हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को लेकर आज कोई बड़ा फैसला ले सकती है