MDU students in Rohtak fried pakoras

Rohtak में MDU के छात्रों ने बढ़ी फीस के विरोध में तले पकौड़े, जानें क्या रखी Demand

रोहतक

Rohtak के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय(MDU) के परिसर में सोमवार को छात्र युवा संघर्ष समिति के बैनर तले छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने गेट नंबर एक पर इसका आयोजन किया। छात्रों का कहना था कि एमडीयू ने फीस बढ़ाकर उनके ऊपर आर्थिक दबाव बढ़ा दिया है। उनकी मांग(Demand) है कि इस निर्णय को तुरंत प्रभाव से वापिस लिया जाए।

बता दें कि छात्रों ने विरोध करते हुए पकौड़े तले और बढ़ी हुई फीस के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने मांग की कि फीस वृद्धि को जल्द से जल्द वापस लिया जाए। छात्र युवा संघर्ष समिति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ ने बताया कि एमडीयू ने यूजी कोर्सेज के फीस में चार से पांच गुना तक बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि इसके कारण गरीब छात्र दाखिला नहीं ले सकते। ऐसे में उन्हें मजबूरी में पकौड़े तलने पड़ रहे हैं। उन्होंने शिक्षण संस्थानों को गरीब बच्चों के भविष्य को सोचते हुए फीस कम रखने की मांग की। धनखड़ ने इसे निजीकरण और व्यवसायीकरण का काम बताया और इसे तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि सरकार को इसमें बजट देना चाहिए। लेकिन शिक्षण संस्थान राजस्व एकत्र कर सरकार को दे रहा है। उन्होंने कहा आज हमने पकौड़े तलकर विरोध किया है। अगर विश्वविद्यालय प्रशासन बढ़ी हुई फीस वापस नहीं लेता है, तो हम राज्यपाल से भी मिलेंगे। हम वहां धरना देंगे और भूख हड़ताल करेंगे। उन्होंने कहा कि यह नहीं सिर्फ एमडीयू के छात्रों की समस्या है, बल्कि यह देश के हर छात्र की समस्या है। इसे हल करने के लिए वे जुट गए हैं।

अन्य खबरें