Big Boss OTT 3 : आपको पता होगा कि बिग बॉस को सलमान खान होस्ट करते है और ओटीटी पर आने वाले सीजन को भी। लेकिन इस बार बिग बॉस ओटीटी को नया होस्ट मिल गया है। इसके साथ ही बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रोमो भी आ गया है। काफी समय से शो के होस्ट को लेकर खबरें आ रही थी।

लेकिन अब साफ हो गया है कि कौन बिग बॉस ओटीटी को होस्ट कर रहा है। वैसे अनिल कपूर के नाम की चर्चा जोरो पर थी। लेकिन अब कन्फर्म हो गया है। शो का जो प्रोमो आया है जिसे शेयर करते हुए जियो सिनेमा ने लिखा नए सीजन के लिए नया होस्ट और बिग बॉस की तरह इनकी आवाज ही काफी है। भले ही मेकर्स ने अनिल का चेहरा नहीं दिखाया है, लेकि न उनकी आवाज को भी पहचान सकता है। प्रोमो में वीडियों में आप देखेंगे कि अनिल कहते है बहुत हो गया रे झक्कास , करते है कुछ खास।