Second audio of BJP MLA

Sonipat में BJP विधायक पति की दूसरी Audio Viral, 15 हजार लीड दिलाने की बात, Ticket पक्की

राजनीति सोनीपत

Sonipat : गन्नौर बीजेपी(BJP) विधायक के पति का एक और कथित आडियो वायरल(Audio Viral) हुआ है। इस आडियो में भी वे कांग्रेस(Congress) के पक्ष में मतदान करने के लिए किसी ग्रामीण से बात कर रहे हैं, इस आडियो में उन्होंने एक और खुलासा किया कि अगर पंद्रह हजार से ऊपर मार्जिन से ब्रह्मचारी जीते हैं, तो उनकी कांग्रेस से टिकट(Ticket) पक्की है। इस नए आडियो के आने से सोनीपत में राजनीतिक भूचाल आ गया है।

आपने जिस प्रकार से यह आडियो सुना.. आडियो सही है तो इसमे साफ तौर पर क्लियर हो रहा है कि भाजपा नेत्री कांग्रेस में जाने के लिए लोकसभा चुनाव परिणाम आने से पहले ही मन बना चुकी है… और इसी भीतर घात की बात करते हुए मोहनलाल बडोली गन्नौर और सोनीपत में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शंका जता चुके हैं.. इसकी शिकायत को हाई कमान को भी कर चुके हैं। जिसमें उन्होंने विधायक, सांसद‌ व‌ जिला अध्यक्ष पर सीधे आरोप लगाए हैं। अब जिस प्रकार से लगातार विधायक पति का दूसरा आडियो वायरल हो रहा है…उसे यह तो तय है कि भाजपा में एक तरफ जहां घमासान मचा हुआ है.. तो दूसरी तरफ हरियाणा भाजपा का शीर्ष नेतृत्व लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कार्रवाई करने की तैयारी में है.. हालांकि यह सब बातें नीम के कड़वे पत्तों की भांति लग रही होगी।

Second audio of BJP MLA - 2

वास्तविकता यह है भी है कि जिस कांग्रेस पार्टी में जाने की तैयारी निर्मल चौधरी के पति आडियो के माध्यम से कह रहे हैं… उसी कांग्रेस पार्टी में गन्नौर विधानसभा सीट के मजबूत और कद्दावर नेता कुलदीप शर्मा भी हैं.. और शायद ही उन्हें सीट से कोई हटा पाए.. वही दो हज़ार उनिस के चुनाव के दौरान युवा नेता की टिकट काट कर निर्मल चौधरी को दे दी गई थी.. यहां से युवा भाजपा नेता की राह आसान हो जाएगी।

Whatsapp Channel Join

एक के बाद एक ऑडियो आ रही सामने

इससे पहले भी विधायक पति का एक आडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील एक ग्रामीण से कर रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा था कि हुड्डा से उनकी‌ बात हो ली है। सिटी तहलका इस आडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन बडोली के आरोपों के बाद जिस तरह से एक के बाद एक आडियो सामने आ रहे हैं उससे भाजपा सोनीपत में हड़कंप मचा हुआ है।

अन्य खबरें