miscreants in a black car fired on a youth

Hisar में काली कार में आए बदमाशों ने युवक पर की Firing, जानें कैसे छिपकर बचाई Life

हिसार

Hisar के आजाद नगर थाने के अंतर्गत आने वाले बुरे गांव में युवक पर फायरिंग(Firing) का मामला सामने आया है। युवक रमन खेती बाड़ी का काम करता है। रमन ने पुलिस को बताया कि वह रविवार को अपने घर पर परिवार के साथ सो रहा था, जो समय करीब सवा 3 बजे घर पास आवाज आई। इसके बाद मैंने कमरे से उठकर देखा तो एक काले रंग की गाड़ी घर के बाहर खड़ी दिखाई दी। गाड़ी का नंबर अंधेरा होने के कारण दिखाई नहीं दिया। रमन ने छिपकर अपनी जान(Life) बचाई।

इतने में एक युवक गाड़ी में उतरा और उसने फायरिंग शुरू कर दी। रमन ने बताया कि युवक ने पहली गोली घर की तरफ चलाई। इसके बाद दूसरी गोली मुझे देखकर जान से मारने की नीयत से चलाई। मगर गोली मेन गेट के दरवाजे पर लगी। युवक रमन ने बताया कि घर के पास लगे खंभे पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। मगर दो दिन पहले आई आंधी में तार हट गया था। जिसके कारण कैमरे में रिकॉर्डिंग नहीं हो पाई। रमन ने बताया कि उस पर सिवानी में डकैती का मामला चल रहा था।

miscreants in a black car fired on a youth - 2

उस केस को लेकर एक युवक से उसकी चार दिन पहले कहासुनी हो गई थी मगर वह पक्के तौर पर नहीं बता सकता कि यह युवक वही है क्योंकि अंधेरा होने के कारण वह युवक को पहचान नहीं पाया। इसके बाद युवक रमन ने पुलिस को घटना की सूचना दी। गांव में फायरिंग की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग जाग गए और परिवार के लोग दहशत में आ गए। थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्राइम सीन की जांच की।

Whatsapp Channel Join

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

पुलिस ने आसपास सीसीटीवी भी तलाशे मगर अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई। वहीं युवक रमन का कहना है कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है। वह काली गाड़ी में आए युवक को नहीं जानता और ना ये पता कि उसने गोली क्यों चलाई। युवक रमन की शिकायत पर आजाद नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी गोली चलाने युवक का सुराग नहीं लगा है। पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है।

आस-पास के घरों में पूछताछ

यह पता लगाया जा रहा है कि परिवार या रमन का कभी कोई झगड़ा तो नहीं हुआ। पुलिस आस पास के घरों से भी पूछताछ करेगी। जांच अधिकारी एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ हत्या प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अन्य खबरें