विधायक रह चुके पटवारी की बेटी की आग में झुलसने से मौत

जींद

हरियाणा के जींद जिले में सफीदों से विधायक रह चुके कलीराम पटवारी की बेटी की आग में झुलसने के कारण मौत हो गई। जींद के सिविल अस्पताल में मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।

जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक कलीराम पटवारी की बेटी पिंकी गांव ढाठरथ में जोगेंद्र के साथ विवाहित है और वह वीरवार को सुबह साढ़े पांच बजे चाय बनाने के लिए रसोई घर में पहुंची और गैस चूल्हे को जलाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं जला। उसके बाद पिंकी बाहर चली गई और सिलेंडर खुला ही रह गया।

कुछ देर के बाद जब वह दोबारा से रसोई में पहुंची और गैस जलाने की कोशिश की तो एक दम से आग भडक़ गई और पिंकी उस आग की चपेट में आ गई। आग में झुलसने के बाद उसे जींद के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया लेकिन परिजन उसे हिसार ले गए। वहीं रास्ते में पिंकी की मौत हो गई। जिसके बाद पिंकी के शव को जींद के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। पिंकी अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी।

Whatsapp Channel Join