हिसार की राजगुरू मार्किट में एक महिला को दुकान में कपड़े चुराती हुए पकड़ लिया। दुकानदार और अन्य लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मोके पर पुलिस ने पहुंचकर महिला को पकड़ लिया। वही पकड़ी हुई महिला ने खुद को निर्दोश बताया है। फिलहाल महिला को पुलिस अपने साथ ले गई और पूछताछ शुरू कर दी।
दुकानदार को उलझाकर महिलाएं देती हैं चोरी को अंजाम
दुकानदार महिला ने बताया कि लगातार एक महीने से मार्किट में चोरी हो रही है। महिलाएं दुकान में आती है और दुकानदार को उलझाकर सामान चुरा ले जाती है। महिला दुकानदार के अनुसार इससे पहले भी दुकान में 3—4 बार चोरी हो चुकी है। लेकिन 15 दिन से पूरी तरह से सावधान थी आज फिर से महिला आई जिसे पहचान लिया और उसे पकड़ लिया।
महिला ने खुद को बताया निर्दोष
पकड़ी हुई महिला ने बताया कि वह वह छोटे बच्चे की पजामी लेने के लिए आई थी। वह दुकानदार से बोली पजामी का भाव पूछा तो दुकानदार ने 100 रूपए मांगे उसने कहा कि 70 रूपए है। इसके बाद चोरी का आरोप लगाने लगे। डायल 112 की टीम महिला को सिटी थाना ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी।
दूसरी दुकान में महिला का पर्स चोरी
वही इसी दौरान अन्य दुकान से एक महिला का पर्स व चांदी की पाजेब चोरी हो गई। महिला ने बताया कि वह दुकान से सामान खरीद रही थी इस दौरान उसका पर्स चोरी हो गया। महिला के अनुसार पर्स में 8 हजार रूपए,चांदी की पाजेब और मोबाइल फोन था।महिला ने बताया फिलहाल सिटी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

