Athletics and baseball players

Arya College के खेल मैदान पर होंगे Athletics और बेसबॉल के खिलाड़ी तैयार

पानीपत

Panipat : हरियाणा सरकार की तरफ से पूरे हरियाणा में 976 नर्सरी खोलने की घोषणा की गई है। जिसमें पानीपत जिले में 29 नर्सरी खोली जाएगी। आर्य कॉलेज(Arya College) के प्राचार्य डॉ. जगदीश(Principal Dr. Jagdish) ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार ने खेलों को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए पूरे हरियाणा प्रदेश में 976 खेल नर्सरी शुरू करने जा रही है।

जिसमें आर्य कॉलेज, पानीपत के खेल मैदान पर एथलेटिक्स(Athletics) और बेसबॉल के खिलाड़ी तैयार करने की अहम जिम्मेदारी दी गई है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि हम इस जिम्मेदारी को पूरी लगन के साथ निभाएगें। उन्होंने यह भी बताया कि आर्य कॉलेज खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है। उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स और बेसबॉल के लिए कोच प्रदीप मलिक व सचिन कुमार खिलाडियों को तराशने का काम करेंगे।

Athletics and baseball players - 2

आर्य कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक डॉ. राजेश टूर्ण ने बताया कि एथलेटिक्स के लिए 25 लडकियों व बेसबॉल के लिए 25 लडकों का चयन शुक्रवार 14 जून को आर्य कॉलेज के खेल मैदान पर सुबह 9 बजे किया जाएगा। डॉ. टूर्ण ने यह भी बताया 8 से 19 वर्ष तक के खिलाडी इस चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। सभी खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, फेमिली आई डी, बैंक पासबुक व दो पासपोर्ट साइज के फोटो अवश्य ले कर आएं।

Athletics and baseball players - 3

अन्य खबरें