गांव जुआ में सीएचसी पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, बदहाल मिला कार्यालय

सोनीपत

हरियाणा के सोनीपत के गांव जुआ में सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने बड़ी कार्रवाही करते हुए छापेमारी की है। कार्रवाही करते हुए सीएचसी में 10 कर्मचारी नदारद मिले हैं। वहीं सीएससी की एसएमओ डॉ किरण संधू भी करीबन 10:30 बजे तक पहुंची है।

सीएचसी में मौके पर टॉयलेट के हालात भी काफी खराब मिले हैं और साथ ही फार्मेसी कमरे में एक भी एसी नहीं लगा हुआस था। चार फोर्थ क्लास कर्मचारी, दंत चिकित्सक मीनू, दो असिस्टेंट महिपाल और वही दो क्लर्क ललित और परमजीत भी अनुपस्थित मिले हैं। वही हॉस्पिटल से जुड़ी हुई अन्य सुविधाओं को लेकर भी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

जानिए विस्तार में…

Whatsapp Channel Join

हरियाणा के सोनीपत के गांव जुआ में स्थित एससीएचसी पर स्टाफ को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी और इसी को लेकर सोनीपत के गांव जुआ में स्थित सीएचसी पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक के सीएससी में निर्धारित 10 कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचे और कई घंटे बीत जाने के बाद भी सभी कर्मचारी नदारद रहे। जहां सीएससी जुआ में छापेमारी के दौरान चार फोर्थ क्लास कर्मचारी, एक दंत चिकित्सक, दो असिस्टेंट और 2 क्लर्क भी अनुपस्थित मिले हैं। सीएम फ्लाइंग की टीम की अगुवाई सुनील और उसकी टीम ने की।

कार्यालय में टॉयलेट बदहाल, वाटर कूलर में पानी नहीं

सीएचसी के हालातों की बात करें तो वहां के टॉयलेट बदहाल स्थिति में मिले, दरवाजे टूटे हुए पाए गए और यहां तक कि वाटर कूलर में तो पानी ही नहीं मिला। वहीं दूसरी तरफ से फार्मेसी के कमरे में जहां दवाइयां रखी होती हैं और जिनको खराब न होने को लेकर एसी की जरुरत होती है उस फार्मेसी कार्यालय में ऐसी ही नहीं लगाया गया है। बल्कि डॉक्टर्स के अलग-अलग रूम में पांच एसी लगे हुए हैं।

Screenshot 15 edited

जानकारी के मुताबिक सीएचसी पर प्रतिदिन करीबन 80 से 100 ओपीडी होती है और महीने में यह ओपीडी करीबन 1200 तक पहुंच जाती है। लेकिन स्टॉफ के अनुपस्थिति के कारण मरीजों को काफी धक्के खाने पड़ते है और परेशानी उठानी पड़ती है।

वहीं सीएम फ्लाइंग की टीम ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बनाए गए कार्ड धारकों के बारे में भी जानकारी हासिल की। जो सीएम फ्लाइंग की टीम ने रिपोर्ट विभाग को भेज दी है और कहा है कि इस पूरे मामले को लेकर जांच करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एसएमओ डॉ किरण संधू का कहना

वहीं सीएचसी की एसएमओ डॉ किरण संधू भी करीबन 10:30 बजे तक कार्यालय पहुंची। जब उनसे बातचीत की गई तो उन्होंने बदहाल टॉयलेट को लेकर कहा कि उसे कोई भी प्रयोग नहीं करता लेकिन वास्तविकता यह है कि पब्लिक टॉयलेट पुरुषों के लिए है और उसमें कोई भी व्यवस्था नहीं है, हालांकि दरवाजे भी रस्सी के सहारे बंद किया जाता है और यह काफी शर्मिंदगी की बात है।