missing

Indore Suicide Case : 7वीं कक्षा की छात्रा ने क्यों उठाया ऐसा खौफनाक कदम, स्कूल जाने की बजाय दिया इस काम को अंजाम

देश बड़ी ख़बर

Indore Suicide Case : इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां निपानिया इलाके की बिल्डिंग में एक फ्लैट में रहने वाली 7वीं कक्षा की छात्रा ने एक खौफनाक कदम उठाया। घर से स्‍कूल के लिए निकली छात्रा ने 14 वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह घटना शहर के निपानिया क्षेत्र में हुई। प्रारंभिक तौर पर पुलिस इसे आत्‍महत्‍या का मामला ही मान रही है।

टीआई तारेश सोनी ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह की है। पुलिस के अनुसार छात्रा सुबह अपने घर से स्‍कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन वह स्‍कूल बस में नहीं बैठी। पता चला है कि छात्रा पास की बि‍ल्‍ड‍िंंग में चली गई। छात्रा ल‍िफ्ट के जरिए ऊपर गई और उसने बहुमंज‍िला ब‍िल्‍ड‍िंंग से नीचे छलांग लगा दी।

सीसीटीवी से हुआ खुलासा

Whatsapp Channel Join

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा का नाम अंजलि पता चला है। बि‍ल्‍ड‍िंंग के सीसीटीवी फुटेज देखने पर छात्रा लि‍फ्ट के जरिए ऊपर जाते हुए नजर आई है। अंजलि शर्मा शहर के एडवांस्‍ड स्‍कूल में कक्षा सातवीं की छात्रा थी। उसके पिता अमोल यामयार किसी कंपनी में काम करते हैं। पुलिस के मुताब‍िक मामले की जांच की जा रही है।

गेट तक छोड़ने आए थे पिता

पता चला है कि छात्रा के पि‍ता उसे घर के गेट तक छोड़ने आए थे। इसके बाद वे लौट गए। इसके बाद ही छात्रा स्‍कूल बस की बजाए पास के दूसरी बि‍ल्‍ड‍िंंग में चली गई। छात्रा का एक भाई है। वह डीपीएस स्‍कूल में 11 वीं कक्षा का छात्र है। अंजलि‍ का परिवार मूल रूप से पुणे का बताया जाता है। यह परिवार विशाखापट्टनम से इंदौर रहने आया है। परिवार एक फ्लैट में रहता है। घटना के बारे में अभी स्‍वजनों की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

अन्य खबरें