हरियाणा के Yamunanagar में चोरी और लूट की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। पुलिस चोरों और लुटेरों को तो पड़ रही है लेकिन अपराधी कभी नशे की पूर्ति या पैसे की कमी की वजह से अपराध करने से संकोच नहीं कर रहे हैं। यमुनानगर की CIA 1 ने चोरी की 68 मोटर के आरोपियों को पकड़ा है।
यमुनानगर CIA 1 पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने 4 ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने 18 महीने के भीतर ही ट्यूबवेल की 68 मोटर चोरी की। यह काम वह बड़े ही शातिराना अंदाज में करते थे रात के समय वह खेत में जाकर ट्यूबवेल की मोटर चोरी करते थे अगले दिन पास के कबाड़ी को सस्ते दाम में उसे बेच देते थे जिससे वह नशे की सामग्री खरीदते थे। पुलिस ने मौके से 17 मोटर बरामद की है जिन्हें वह किराए की पिकअप में उत्तर प्रदेश बेचने की फिराक में थे। इससे पहले ही वह अपने मंसूबओ को अंजाम देते पुलिस ने उन्हें धरदबोच लिया।
आरोपियों के खिलाफ चोरी के मामले अलग-अलग थानों में पहले ही दर्ज है। फिलहाल पुलिस उस कबाड्डी की तलाश कर रही है जिससे वह सस्ते दामों में मोटर बेचते थे। फिलहाल पुलिस चारों आरोपी को कोर्ट में पेश करेंगे कोशिश करेगी की डिमांड पर कहीं और हम खुला से हो सके। लेकिन पुलिस की इस कामयाबी से उन किसानों को बड़ी राहत मिली है जिनके खेतों से यह ट्यूबवेल की मोटर चोरी करते थे।