ml khichad

Haryana में बारिश के बाद बढ़ सकती है गर्मी, 25 जून तक मौसम खुश्क रहने के आसार

हरियाणा

पिछले एक महीने से Haryana में भीषण गर्मी का दौर जारी था लेकिंन आज पश्चमी विक्षोभ के चलते गर्मी के मौसम से थोड़ी राहत मिली है। कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी देखने को मिली थी। बता दें कि तापमान में भी 4 डिग्री तक गिरावट देखने को मिली है। हरियाणा कृषि विश्व विद्यालय मौसम विज्ञान की मानें तो कल से गर्मी फिर से बढ़ सकती है जिसके चलते 25 जून तक मौसम खुश्क रहने के आसार है।

बेशक अभी गर्मी से थोड़ी रहात मिली हो लेकिन गर्मी का मौसम अभी जल्दी से जाता नहीं दिख रहा। बता दे कि कल के बाद आने वाले दिनों मैं मौसम एक बात फिर से खुश्क रहेगा जिसके चलते खास राजस्थान के साथ लगते हरियाणा के इलाकों मैं तापमान और हीट वेव देखने को मिल सकती है लेकिंन 26 जून से उम्मीद है की मानसून की बारिश का आगमन हो जाए। जिसके लिए पर्याप्त संभावनाएं बन रही है। ऐसे मौसम मैं किसानो के लिए क्या हिदायते है मौसम विशेषज्ञ डॉ एम एल खीचड़ का कहना है की बीच मैं अगर फसलों मैं जरुरत हो तो सिंचाई करे खासकर धान की फसलों को तो पानी दे। लेकिंन 26 जून के बाद से अच्छी बारिश की उम्मीद है इसलिए इस बात का भी धयान रखा जाए।

अन्य खबरें