Gurugram के दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फायर बॉल(fireball) बनाने वाली कंपनी में कल देर रात आग(Fire broke out late at night) लग गई। आग इतनी भयानक थी कि इससे लगातार जोरदार धमाके हुए, जिससे पूरा क्षेत्र हिल गया। इस हादसे में 6 लोग झुलस(6 injured) गए और 4 लोगों की मौत(4 killed) हो गई, जिनमें एक सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल है।
घायलों को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। धमाके और आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। कंपनी में धमाके इतने जोरदार थे कि आसपास के मकान और दुकानें भी हिल गईं। मौके पर पहुंचे DCP करण गोयल ने बताया कि 6 लोग घायल हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है। एक व्यक्ति की अभी भी तलाश जारी है और रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है। कंपनी के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है और अगर किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
DCP के अनुसार, पुलिस को 10 व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना मिली थी। इनमें से 6 लोग कंपनी के अंदर थे और बाकी 4 लोग आसपास की कंपनियों में थे। पुलिस को शक है कि एक व्यक्ति अभी भी मलबे में फंसा हो सकता है, जिसके लिए खोजबीन जारी है। मौके पर NDRF और SDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं।
यह हादसा अल सुबह करीब 2 बजे हुआ था। दमकल विभाग के कर्मचारी रमेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित कंपनी टेक्नोक्रैट प्रोडक्टिव सॉल्यूशन में भीषण आग लगी है और वहां लगातार धमाके हो रहे हैं। इसके बाद दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया।
रातभर होते रहे धमाके
स्थानीय लोगों के मुताबिक कंपनी में लगी आग के कारण रात भर धमाके होते रहे। धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के मकान और दुकानें तक हिल गईं। धमाकों से आसपास के 200 से 500 मीटर की दूरी पर बनी कंपनियों को भी नुकसान पहुंचा है। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीमें मलबे को छानने में जुटी हुई हैं।
दहशत में लोग घरों से बाहर निकले
हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन भी तुरंत सक्रिय हो गया और रेस्क्यू ऑपरेशन को तेजी से अंजाम देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। घटनास्थल पर पुलिस बल, दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें मुस्तैदी से काम कर रही हैं।