Haryana में बढ़ता क्राइम अब इस हद तक पहुंच गया है कि अब आम लोगों के साथ-साथ राजनीतिक नेता भी सुरक्षित नहीं हैं। दरअसल, हरियाणा के नूंह जिले में BJP के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल को गोली मारने की धमकी मिली है। बता दें कि जिला अध्यक्ष के घर पर धमकी भरा लेटर भेजा गया है।
जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल को मिले इस लेटर में लिखा है कि, ‘BJP नरेंद्र पटेल या तो नूंह छोड़ दे, नहीं तो तुझे गोली मार दी जाएगी। क्योंकि तुने हमारे मेवली गांव के लोगों को बहुत परेशान किया है। दंगे में भी तुमने बहुत से लोग फंसाए हैं। मैं साकिर अबरार गांव मेवली किसी दिन तुझे गाड़ी से कुचल दूंगा। तुझे मैं नहीं छोड़ूंगा, मेवली किसी से डरता नहीं है। साहिद तोरिफ खुसीदी तेरी मौत तो जरूर है…तेहमूर।’
डाक के माध्यम से आया लेटर
जानकारी के अनुसार बता दें कि जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल को धमकी भरा लेटर डाक के माध्यम से भेजा गया था। जिस समय यह लेटर आया वह घर नहीं थे। वह रोहतक में पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए हुए थे। जैसे ही उन्हें धमकी की बात पता चली तो उन्होंने वह धमकी भरा लेटर पुलिस के अधिकारियों को भेज दिया।
भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष
वहीं इस घटना के बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष है। उन्होंने SP से धमकी देने वालों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। बता दें कि भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि कुछ लोग मेवात का भाईचारा खराब करना चाहते हैं। उनका कहना है कि जिन लोगों ने यह घटिया हरकत की है, वे समाज के पक्के दुश्मन हैं।