Hisar में सोमवार को न्यू ऑटो मार्केट स्थित इनेलो(INLD) नेता के महेंद्रा शोरूम(Mahindra showroom) में तीन नकाबपोश बदमाशों(masked miscreant) ने ताबड़तोड़ फायरिंग(Rapid firing) की। इस फायरिंग की आवाज से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और दहशत के चलते लोग दुकानों में छिप गए। दो बदमाशों के हाथों में हथियार थे और उन्होंने करीब 30 राउंड फायरिंग की। फायरिंग से शोरूम के सामने के शीशे टूट गए और एक गाड़ी के आगे के शीशे में भी गोली लगी। सौभाग्य से घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना मिलते ही एसपी मोहित हांडा भी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार हिसार की न्यू ऑटो मार्केट में इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम भगत गुप्ता का महेंद्रा गाड़ियों का शोरूम है। उनके बेटे संजय गुप्ता इस शोरूम के संचालक हैं। यहां से सिटी थाना मात्र 200 मीटर दूर है। दोपहर करीब 3 बजे एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे। उन्होंने अपने चेहरे पर गमछा लपेट रखा था। इनमें से दो बदमाश शोरूम के अंदर गए और काउंटर पर पर्ची फेंकी। इसके बाद वे बाहर आकर फायरिंग करने लगे। एक-एक कर लगभग 30 राउंड गोलियां चलाई गईं। इसके बाद बदमाश बाइक से बरवाला चुंगी की तरफ फरार हो गए। इस बीच, लोगों ने गाड़ियों के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। बदमाशों के फरार होने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद डीएसपी सतपाल यादव और सिटी एसएचओ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से बात कर रही है और शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बदमाशों के चेहरे ढके होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस को इसमें किसी गैंग के शामिल होने का शक है। इस बीच हिसार के एसपी मोहित हांडा भी मौके पर पहुंचे और वारदात का मुआयना कर पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। घटना के बाद पूरी ऑटो मार्केट में दहशत का माहौल बन गया। आसपास की दुकानों को बंद कर व्यापारी सड़कों पर आ गए। व्यापारियों ने दिन-दिहाड़े इस तरह की घटना होने पर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। घटना की सूचना मिलते ही हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान बजरंग दास गर्ग मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली।
जल्द बदमाशों को पकड़ने की मांग
बजरंग दास गर्ग ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से फोन पर बात की और जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ने की मांग की। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। आए दिन व्यापारियों से लूट और फिरौती मांगी जा रही है और दिन-दिहाड़े गोलियां बरसाई जा रही हैं। डीएसपी सतपाल यादव ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।