Sonipat में बीजेपी पार्टी द्वारा राहुल गांधी के ब्यान पर जमकर हल्ला बोल किया। भाजपा नेता राजीव जैन की अगुआई में कार्यकर्ताओ ने राहुल गांधी का पुतला दहन किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ नारे जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर राहुल गांधी दवारा माफी मांगे जाने की मांग उठाई है।
राहुल गांधी द्वारा संसद में दिए गए बयान पर अब राजनीति गरमा गई है। सोनीपत में भाजपा नेता राजीव जैन ने कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन कर उनका पुतला दहन किया है। भाजपा नेता राजीव जैन ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अपनी मर्यादा भूल चुके हैं। उन्होंने हिंदुओं के प्रति जो बयान दिया है इसके विरोध स्वरूप उनका पुतला जलाया जा रहा है। संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हमेशा से ही नीति रही है कि जातिवाद का जहर फैलाना और धर्म के नाम पर राजनीति कराना है।