death

Bhiwani में ट्रैक्टर के बीच में फंसा युवक, गई जान

भिवानी

हरियाणा के Bhiwani जिले के गांव धनाना निवासी 28 वर्षीय युवक सुमित गांव संडवा की गौशाला में काम करता था। बीती देर शाम वह मिट्टी की ट्रॉली लेकर गौशाला में जा रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर मिट्टी में धंस गया और आगे से ऊपर उठ गया। हादसे में सुमित ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच में फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल में भिजवाया।

घटना की जानकारी देते वक्त पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नए कानून, बी एन एस 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए अस्पताल में रखा है। पोस्टमार्ट करवाने के बाद परिजनों को सोंप दिया जाएगा।

अन्य खबरें