Hisar की ऑटो मार्केट में 9 करोड़ रुपए की फिरौती और रंगदारी मांगने के विरोध(protest against extortion) में बुधवार को व्यापारियों ने बैठक(traders held meeting) की। इस बैठक में हिसार की विभिन्न मार्केटों के व्यापारी शामिल हुए। बैठक हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल(Haryana Vyapar Mandal) के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग(Bajrang Garg) की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में सभी व्यापार संघों ने 5 जुलाई को हिसार बंद का निर्णय लिया। बजरंग गर्ग ने बताया कि हरियाणा में व्यापारी, उद्योगपति और पुलिस अधिकारी सुरक्षित नहीं हैं। करनाल जिले में एएसआई संजीव कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके अलावा फरीदाबाद, गुरुग्राम, और फतेहाबाद में भी व्यापारियों की हत्या हो चुकी है। हरियाणा में प्रतिदिन लूट, फिरौती, हत्या और चोरी की घटनाएं हो रही हैं।
बजरंग गर्ग ने बताया कि 5 जुलाई के हिसार बंद के बाद व्यापार मंडल की राज्य स्तरीय बैठक होगी जिसमें हरियाणा बंद का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने सभी व्यापारी और सामाजिक संगठनों से 5 जुलाई को हिसार बंद में शामिल होने की अपील की।
हिसार संघर्ष समिति का समर्थन
हिसार संघर्ष समिति ने भी 5 जुलाई के हिसार बंद का समर्थन किया है। समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने डाबड़ा चौक मार्केट से लेकर जिंदल चौक मार्केट तक के सभी दुकानदारों से बंद में शामिल होने की अपील की। इस मौके पर एमसी डीसी कॉलोनी के प्रधान राजू तंवर भी मौजूद थे। डाबड़ा चौक मार्केट के प्रधान रामकुमार पूनिया, सेक्टर-13 से अंकुर मित्तल और शंकर, माडल टाउन मार्केट से प्रधान मनोज अरोड़ा, अर्बन एस्टेट मार्केट से प्रधान अमित मोदी, पुष्पा कॉम्पलेक्स से राम बूरा, रमेश चुघ, विकास बजाज और पंकज गुप्ता भी उपस्थित रहे।
लूटपाट घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा
बार एसोसिएशन ने शहर में हो रही फिरौती, लूटपाट की घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा की। बार के प्रधान विनय बिश्नोई ने बताया कि व्यापार मंडल और अन्य सामाजिक संगठनों में काफी रोष है। बार के सचिव गौरव बेनीवाल ने बताया कि व्यापार मंडल अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग, संजय गुप्ता, भूपेंद्र कस्वा और अन्य समाजसेवियों ने हिसार बार के पदाधिकारियों से मुलाकात की और समर्थन की अपील की।