Haryana के अधिकतर इलाकों में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला नजर आया। वैसे मौसम विशेषज्ञों ने पहले ही कहा था की आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद बनी हुई है।
हरियाणा कृषि विश्व विद्यालय के वैज्ञानिक डॉ मदन खीचड़ का कहना है कि मानसूनी हवाओं के कारण 3 जुलाई से 7 जुलाई के दौरान बीच-बीच में बादलवाई तथा हवाओं व गरज चमक के साथ राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है तथा इस दौरान कुछ एक क्षेत्रों में तेज बारिश की भी संभावना बन रही है।