Meeting of Sarpanch Association

Haryana में सरपंचों की BJP के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी, 15 दिन का दिया अल्टीमेटम, जानें मांगें

बड़ी ख़बर हरियाणा हिसार

Haryana के सरपंचों ने फिर से भाजपा(BJP) सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को हिसार की कुम्हार धर्मशाला में सरपंच एसोसिएशन की बैठक(Meeting of Sarpanch Association) हुई। जिसमें सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम(15 days ultimatum) दिया गया। इस बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के प्रधान और ब्लॉक प्रधान शामिल हुए। अगला फैसला 25 जुलाई की बैठक में लिया जाएगा। बैठक के बाद सरपंचों ने हिसार के कांग्रेस सांसद जयप्रकाश(Congress MP Jaiprakash) उर्फ जेपी से भी मुलाकात की।

सरपंच एसोसिएशन हरियाणा के प्रधान रणबीर गिल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने सरकार को 15 दिन का समय दिया है। इस दौरान सरकार को सरपंच एसोसिएशन की मांगों पर चर्चा के लिए बुलाना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को सरपंचों की समस्याओं को समझना चाहिए और उनका समाधान करना चाहिए। अगर सरकार ने इस अल्टीमेटम को नजरअंदाज किया तो सरपंच सरकार से कोई बातचीत नहीं करेंगे। रणबीर गिल ने यह भी कहा कि पंचायती राज के एक्ट में जो अधिकार सरपंचों को दिए जाने चाहिए, वे उन्हें मिलें। मौजूदा सरकार की नीतियों से सरपंच नाराज हैं और वे चाहते हैं कि उनकी मांगों को पूरा किया जाए।

Meeting of Sarpanch Association - 2

अगर सरकार 15 दिन के अंदर सरपंचों को बातचीत के लिए नहीं बुलाती है, तो सरपंच एसोसिएशन 25 जुलाई को प्रदेश की मीटिंग बुलाकर बीजेपी सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन का ऐलान करेगी। हरियाणा सरपंच संगठन के प्रधान रणबीर गिल ने यह भी घोषणा की कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का हर प्रकार से विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में सीएम नायब सैनी ने जो सरपंचों के लिए घोषणाएं की थीं, वे मात्र जुमला थीं और उनमें कोई सच्चाई नहीं है।

हिसार सांसद जयप्रकाश से मुलाकात

हिसार की कुम्हार धर्मशाला में मीटिंग करने के बाद सरपंच हिसार के कांग्रेस सांसद जयप्रकाश से मिलने के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे। वहां उन्होंने अपनी मांगों को उनके सामने रखा। इस दौरान सांसद जयप्रकाश ने आश्वासन दिया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर पहले की तरह पंचायती राज के सभी अधिकार सरपंचों को पूर्ण रूप से दिए जाएंगे।

अन्य खबरें