MURDER

Rohtak में फाइनेंसर की गोलियों से भूनकर हत्या, ईंटों से फोड़ा सिर, बचने के लिए 150 मीटर तक दौड़ा, पढ़िए पूरा मामला

CRIME रोहतक

हरियाणा के Rohtak शहर के पुरानी शुगर मिल इलाके में एक फाइनेंसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम रवि था, जो 30 साल का था और सुनारिया कलां गांव का रहने वाला था। यह घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे हुई। हमलावरों ने रवि को 6 गोलियां मारी और उसके सिर पर कई बार ईंट से वार किया।

पुलिस जांच में पता चला कि जान बचाने के लिए रवि करीब 150 मीटर तक भागा, लेकिन हमलावरों से बच नहीं सका। शुरुआती जांच में रंजिश और पैसों के लेन-देन का मामला सामने आया है। घटनास्थल पर दूर-दूर तक खून के धब्बे मिले हैं। एफएसएल विशेषज्ञ डॉ. सरोज और पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और 150 मीटर दूर तक खून के धब्बे मिले, जिससे पता चलता है कि रवि ने जान बचाने की कोशिश की थी।

6 गोलियों के खोल व ईंट बरामद

Whatsapp Channel Join

हमलावर रवि के पीछे भागते हुए लगातार फायरिंग करते रहे। जहां शव मिला, वहां से 6 गोलियों के खोल और खून से सनी एक ईंट भी बरामद हुई। रवि के पिता के अनुसार, रवि दोपहर करीब 2 बजे घर से निकला था। जबकि लोगों ने अग्रसेन कम्युनिटी सेंटर के पास 2 बजे ही गोली चलने की आवाज सुनी। पुलिस का अनुमान है कि आरोपियों ने रवि को फोन करके वहां बुलाया होगा।

आरोपियों ने रवि को महाराजा अग्रसेन कम्युनिटी सेंटर के पास रोका। जैसे ही रवि कुछ समझ पाता, आरोपियों ने गोली चला दी, जो उसके हाथ में लगी। जान बचाने के लिए रवि बुलेट छोड़कर भागा, लेकिन करीब 200 मीटर दूर ही आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने उसके सिर में 6 गोलियां मारी, जिससे उसकी मौत हो गई।

वारदात वाली जगह से करीब 1 किमी दूर पुलिस का नाका था, लेकिन पुलिस को घटना की जानकारी नहीं हो पाई। रवि के पिता ने बताया कि उसके बेटे का पैसों को लेकर प्रहलाद राठी और उसके भाई कृष्ण राठी से विवाद था। उन्हीं लोगों ने मिलकर रवि की हत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। शाम 4:30 बजे जब लोग टहलने निकले, तब उन्हें महाराजा अग्रसेन कम्युनिटी सेंटर के पास खाली प्लॉट में रवि का शव मिला। लोगों ने पुलिस और परिजनों को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

अन्य खबरें