Faridabad के एक गांव में नाबालिग छात्रा के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि लड़की के ताऊ ने पुलिस को बताया कि उसके भाई की बेटी 10 वीं कक्षा में पढ़ती है। 1 जुलाई को उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसे बहाने से अपने घर बुलाया और घर के अंदर ले गया।
जहां घर के अंदर पहले से ही दो लड़के मौजूद थे। काफी देर तक लड़की नजर नहीं आई तो उसके परिवार वालों ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया। उनका शक सामने रह रहे पड़ोसी पर गया। परिवार वालों ने जब पड़ोसी के घर का दरवाजा खोलकर देखा तो तीनों लड़के उसके भाई की बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहे थे। वहीं मौके पर तीनों आरोपी लड़की के परिवार वालों को देखकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस पर लापरवाही बरते के आरोप
जिसके बाद लड़की के ताऊ ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने पूरे मामले में लापरवाही बरती है। बता दें कि बीते 2 जुलाई को आरोपियों के खिलाफ महिला थाने की इंस्पेक्टर ने बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।
घटना के बाद पीड़िता के पिता को गली में आता जाता देख आरोपी के परिवार वाले हंसते थे और उल्टी सीधी बातें करते थे। जिसके चलते मानसिक रूप से परेशान होकर पीड़िता के पिता ने 9 जुलाई को फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान देने की कोशिश भी की। फिलहाल पीड़िता के पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा है। महिला पुलिस थाना तीनों आरोपियों को ढूंढने की कोशिश कर रहा है।