बडी साजिश की तरफ इशारा, हर अपडेट से जुडेंगे अधिकारी

पंचकुला

मुख्यमंत्री व गृहमंत्री ने ली हाई लेवल की बैठक

हरियाणा के पंचकूला में मंगलवार को नूंह मामले को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हाई लेवल बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नूंह मामले की घटनाओं को लेकर हर प्रकार से अपडेट लेने का प्रयास किया जा रहा है और बैठक में पुलिस सहित अन्य अधिकारियों को भी समय समय पर अपडेट लेने के निर्देश दिए गए है।

इतना ही नहीं अधिकारियों को नूंह की स्थिति पर वर्चुअल जुडे रहने के भी निर्देश दिए है, ताकि नूंह की स्थिति को जल्द से जल्द सुधारा जा सके। वहीं गृहमंत्री अनिल विज के साथ नूंह में उत्पन्न हुई स्थिति की मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा की जा रही है। पुलिस महानिदेशक पी के अग्रवाल, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल वर्चुअल तौर पर बैठक में जुड़े रहे।

Whatsapp Channel Join

इस मौके पर बैठक में मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के प्रधान मुख्य सचिव डी एस ढेसी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा़ अमित कुमार अग्रवाल भी मौजूद रहे।

दुर्भाग्यपूर्ण हुई घटना, षडयंत्र पूर्ण तरीकें से यात्रा को किया भंग

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि नूंह में जो कुछ भी घटना हुई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है, घटना का पता लगते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासन को तुरंत भेज दिया गया। एक सामाजिक यात्रा जो हर वर्ष निकलती है, जिसके ऊपर कुछ लोगों ने आक्रमण किया, पुलिस को भी निशाना बनाया गया।

सुनियोजित और षडयंत्र पूर्ण तरीकें से यात्रा को भंग किया गया, जो बड़ी साजिश की तरफ इशारा करती है। गाड़ियों को आग लगाई गई और आगजनी की घटना कुछ स्थानों पर सामने आई।

फिल्हाल नूंह की स्थिति सामान्य, 70 लोग हिरासत में

उन्होंने कहा कि फिलहाल नूंह समेत सभी जगह स्थिति सामान्य बनी हुई है। अभी तक कई एफआईआर दर्ज की गई है, कुल 70 लोगों को अभी तक हिरासत में लिया गया है। वहीं अभी तक कुल 5 लोगों की मौत होने की सूचना है।

वहीं नूंह से बाहर के लोग जो इस घटना में शामिल थे, उनकी पहचान की जा रही है। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं सभी नागरिकों से अपील की है कि शांति बहाली के लिए आगे आए।