Ravindra Hospital in Panipat

Panipat में रविंद्रा हॉस्पिटल की अनोखी पहल, हर मरीज को डिस्चार्ज के बाद दिया जाएगा एक पौधा

पानीपत

Panipat : बदलते परिवेश और मौसम के अत्यधिक उतार-चढ़ाव के बीच पर्यावरण संरक्षण एक चुनौती बन चुका है। इस चुनौती से निपटने के लिए जहां सरकार लोगों को जागरूक कर रही है, वहीं जिले के एक निजी चिकित्सा संस्थान ने अपने यहां भर्ती होने के बाद डिस्चार्ज होने वाले(after discharge) प्रत्येक मरीजों को(every patient) एक पौधा देने का निर्णय(will be given a plant) लिया है।

ये अनोखी पहल की है मॉडल टाउन स्थित रविंद्रा हॉस्पिटल(Ravindra Hospital) ने। इस अनोखी पहल की शुरूआत हॉस्पिटल के संचालक डॉ. तुषार कालड़ा द्वारा हॉस्पिटल में मरीजों को पौधे देकर की गई। इसकी पहल डॉ. तुषार ने ब्रिगेडियर एसपी रावत (सेना से गोल्ड मेडलिस्ट) और आईएएस एल फनाई को पौधा भेंट करके की। इस दौरान हॉस्पिटल में दर्जनों पौधे भी वितरित किए गए।हॉस्पिटल के संचालक डॉ. तुषार कालड़ा ने बताया कि इस पहल का मकसद स्वच्छ वातावरण तथा पौधरोपण के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करना है।

Ravindra Hospital in Panipat - 2

शहरों में जगह की किल्लत और विकास की आड़ में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को पेड़ लगाकर इसे संतुलित करने के लिए आगे आना होगा। ब्रिगेडियर एसपी रावत व एल फनाई ने डॉ तुषार के इस कार्य के लिए बधाई दी और उनके इस कार्य की सराहना की। इस मौके पर डॉ आशुतोष, डॉ किरत, डॉ संतोष आर्य, डॉ मैरी कालड़ा, डॉ अंकित सैनी, प्रवीण कौशिक, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें