दिल्ली एनसीआर समेत Sonipat में सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे हैं। सोनीपत में टमाटर ने सेंचुरी मार दी है। सब्जी मंडी में पिछले सप्ताह की तुलना में टमाटर के भाव में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। सब्जी मंडी में टमाटर सो रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है।
शिमला और उत्तराखंड में बारिश के कारण कई सब्जियां प्रभावित हुई है और इन दिनों सोनीपत समेत हरियाणा के कई क्षेत्रों में टमाटर उत्तराखंड से कम आ रहा है। जिसके चलते टमाटर 100 रुपए किलो बिक रहा है। मंडी में पहुंचकर सब्जियां खरीदने वाले ग्राहकों ने भी अपनी सब्जियों की मात्रा को कम कर दिया है। लोगों का कहना है कि इससे उनकी रसोई का स्वाद बिगड़ रहा है।






