funeral procession of Bharti Roko Gang

Panipat पहुंची भर्ती रोको गैंग की शव यात्रा, सरकारी भर्तियों में रुकावट के खिलाफ सड़कों पर दिखा आक्रोश

पानीपत बड़ी ख़बर राजनीति

Panipat : सरकारी नौकरियों में कोर्ट केस के माध्यम से अड़चन लगाने पर प्रदेश में निकली भर्ती रोको गैंग(Bharti Roko Gang) की शव यात्रा(funeral procession) बुधवार को पानीपत पहुंची। क्षेत्र से भारी संख्या में युवाओं ने जीटी रोड स्थित होटल स्काईलार्क(Hotel Skylark) पहुंचकर यात्रा का समर्थन किया।

अखिल भारतीय ब्राह्मण आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बड़ौता(Surendra Sharma Barota) ने कहा कि रोजगार के दुश्मन भर्ती रोको गैंग का सामाजिक व राजनीतिक बहिष्कार किया जाएगा। कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा व रणदीप सिंह सुरजेवाला के समर्थकों द्वारा सरकारी भर्तियों के खिलाफ कोर्ट केस दायर करने पर उनकी शव यात्रा निकाल बेनकाब करने का प्रण लिया है। संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भर्ती रोको गैंग के खिलाफ निकली शव यात्रा प्रदेश के हर जिले में जाएगी। यात्रा का मकसद गरीब बेरोजगार युवाओं के हितों की रक्षा करना है। सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने कहा कि वे दशकों से बेरोजगार युवाओं की आवाज उठाते रहे हैं। ब्राह्मण, बनिया, राजपूत और पंजाबी समुदाय के गरीब बच्चों को आरक्षण (ईपीबीजी) के लिए वे आज भी संघर्षरत हैं।

funeral procession of Bharti Roko Gang - 2

हाल ही में इसके तहत सैकड़ों बच्चों की ज्वाइनिंग कराई है व चुनिंदा वंचितों की ज्वाइनिंग भी कराकर ही दम लेंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बेरोजगार युवाओं की नौकरी में सबसे बड़ी बाधा भर्ती रोको गैंग है। जब भी किसी युवा को नौकरी देने की बात आती है या सरकार रिजल्ट घोषित करती है, तो भर्ती रोको गैंग के पेट में मरोड़े लगने शुरू हो जाते हैं। वे कोर्ट आदि को हथियार बनाकर उनकी नौकरी छीनने की कोशिश कर रहे हैं। अब तक भर्ती रोको गैंग से उनकी कानूनी लड़ाई थी, लेकिन अब उन्होंने सामाजिक लड़ाई से उन्हें प्रदेश की जनता के सामने बेनकाब करने का बीड़ा उठाया है। प्रदेशभर में जाकर बताया जाएगा कि कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सिंह सुरजेवाल अपनी पार्टी के पदाधिकारियों से कोर्ट में केस डलवाकर सरकारी नौकरियों को सिरे नहीं चढ़ने देना चाहते।

funeral procession of Bharti Roko Gang - 3

राजनीतिक लड़ाई में युवाओं का कर रहे नुकसान

सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने कहा कि राजनीतिक लड़ाई में कांग्रेस नेताओं द्वारा बेरोज़गार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। भर्ती रोको गैंग के सदस्यों और सरगनाओं से कई बार अपील की गई कि वे प्रदेश को बेरोजगारी के दलदल में न धकेलें, लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। हाल ही में इनकी कारगुज़ारियों के कारण हजारों गरीब युवाओं के भविष्य पर बेरोजगारी का संकट मंडराने लगा है। उनकी नौकरी जाने के आदेश जारी होने पर कांग्रेस नेता अखबारों में बयान देकर जश्न मना रहे हैं, जबकि गरीब बेरोजगारों के परिवार आंशू बहा रहे हैं।

यात्रा युवाओं का भविष्य सुरक्षित करेगी

सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि भर्ती रोको गैंग के सरगनाओं भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सिंह सुरजेवाला के खिलाफ निकाली जा रही शव यात्रा युवाओं का भविष्य सुरक्षित करेगी। यात्रा बेरोजगारों से जनसमर्थन मांग रही है। नौकरी में किस किस तरीके से अड़चनें डलवाई जा रही हैं, उनसे लोगों को अवगत कराया जा रहा है। कांग्रेस राज में नौकरियों की खुली बोली लगती थी। दलाल गली गली घूमते थे। ग़रीब परिवार के लिए सरकारी नौकरी सपना थी, लेकिन अब गरीबों को भी बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरी मिलने लगी है तो कांग्रेस नेताओं को दर्द होता है। इनका हक हड़पने के लिए दोनों नेताओं के गुर्गे तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। यात्रा के माध्यम से गरीब युवाओं से भर्ती रोको गैंग के खिलाफ संगठित होने की अपील की जा रही है। भर्ती रोको गैंग पार्टी का बहिष्कार करने की पुरजोर कोशिश है। शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि रोजगार की दुश्मन इस गैंग ने भविष्य में नौकरी रोकने की दिशा में कोई भी कार्रवाई की तो उन्हें युवा गांव में नहीं घुसने देंगे।

रोजगार के दुश्मन न बनें कांग्रेसी

पत्रकारों से बात करते हुए शर्मा ने कहा कि कांग्रेस रोजगार की दुश्मन न बने बल्कि रोजगार से जुड़े मामलों में सहयोगी बने। कोर्ट केस कराकर भर्तियों में रोड़ा न अटकाए। कांग्रेस के लोग यदि ऐसे ही रोजगार में रुकावट पैदा करते रहेंगे तो वे जल्द ही कांग्रेस नेताओं के घरों व कार्यालयों का घेराव भी करेंगे।

और भी पढे़