दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(Deenbandhu Chhotu Ram University) में कुलपति के तानाशाही रवैये(Vice Chancellor’s dictatorial attitude) व गलत नीतियां के खिलाफ धरना दे रहे शिक्षक व गैर-शिक्षक कर्मचारी सैंकड़ों(Teachers knocked on the door) की संख्या में शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष(BJP state president) मोहनलाल बड़ौली से उनके निवास स्थान पर मिले व उनको अपना ज्ञापन(memorandum submitted to Mohan Badauli) सौंपा।
सभी मिलकर बीजेपी हरियाणा प्रभारी से भी मिले और उनको कुलपति व रजिस्टर की सभी करगुजारियों के बारे में ज्ञापन दिया। विश्वविद्यालय की शिक्षक यूनियन(DCRUTA) के प्रधान डॉ. सुरेंद्र दहिया ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष बडौली व हरियाणा प्रभारी पुनिया दोनों ने बहुत ही अच्छे ढंग से सभी की बात सुनी और आश्वासन दिया कि हमारी मांगों को सरकार में उच्च स्तर पर रखकर जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निपटारा करने की कोशिश की जाएगी।
वहीं धरना स्थल पर डॉ. अजमेर, डॉ. संजीव इंदौरा, सुरेश कुमार, प्रवेश त्यागी, राज कुमार, अजय, नरेंद्र, कुलदीप, अंकित, विनोद, रंजीत आदि सहित यूनियन के सभी शिक्षक एवं सदस्य उपस्थित रहे।