friends in Sirsa was given intoxicants

Sirsa में दोस्तों के साथ मेला देखने गए 6वीं के छात्र को पिलाया नशीला पदार्थ, किशोर की बिगड़ी हालत

सिरसा

Sirsa में गांव खारिया में अपने दोस्तों के साथ मेले(fair with his friends) में गए 11 वर्षीय किशोर को उसके साथियों ने नशीला पदार्थ(given intoxicants) खिला दिया। किशोर की हालत बिगड़(condition of the teenager deteriorated) गई और उसे अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा। रानियां थाना पुलिस ने किशोर के पिता का बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस माले में छानबीन कर रही है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार खारिया निवासी रामनिवास मजदूरी करता है। राम निवास का कहना है कि उसका 11 वर्षीय बेटा विवेक छठी कक्षा में पढ़ता(6th class student) है। 17 जुलाई को विवेक व उसकी कक्षा में पढ़ने वाले तीन अन्य युवक गांव में ही मृंगानाश बाबा का मेला देखने गए थे। दोपहर 2 बजे विवेक घर आया तो अपना सिर पकड़कर बैठ गया। राम निवास का कहना है कि जब उसने विवेक को देखा तो उसके मुंह से झाग निकल रही थी। इसके बाद वह अपने बेटे को तुरंत डॉक्टर के पास ले गया।

friends in Sirsa was given intoxicants - 2

बेटे की तबीयत ज्यादा खराब होने पर वह उसे सीएचसी रानियां में ले गया। यहां पर विवेक को होश आया तो उसने बताया कि उसकी कक्षा में पढ़ने वाले तीन दोस्तों के साथ वह मेले में गया था। यहां उन्होंने उसे बिस्कुट पर कोई चीज लगाकर खिलाई थी। राम निवास का कहना है कि उसे शक है कि विवेक के दोस्तों ने उसे नशीला पदार्थ खिलाया था।

Whatsapp Channel Join

friends in Sirsa was given intoxicants - 3

इसके बाद डॉक्टरों ने विवेक को सीएचसी रानियां से सिरसा सिविल हॉस्पिटल रेफर कर दिया। यहां भी विवेक की तबीयत ठीक नहीं हुई वे तो उसे सिरसा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया। रानिया थाना के जांच अधिकारी गगनदीप सिंह का कहना है कि राम निवास के बयान पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस पता लगा रही है कि कहीं आरोपी भी नाबालिग तो नहीं हैं।

अन्य खबरें