हरियाणा के नूंह(Nuh) में पिछले वर्ष हुई हिंसा के बाद आज फिर पांडवकालीन शिव मंदिर(Pandava period Shiva temple) से ब्रजमंडल यात्रा(Braj Mandal Yatra) निकाली जा रही है। यह यात्रा नलहड़ेश्वर मंदिर(Nalhadeshwar temple) में जलाभिषेक से शुरु होने के बाद फिरोजपुर झिरका के झिरकेश्व मंदिर पहुंचेगी। वहां जलाभिषेक के बाद पुन्हाना के सिंगार श्रृंगेश्वर महादेव मंदिर(Singar Shringeshwar Mahadev temple) में यात्रा की सम्पन्न होगी, यह यात्रा 80 किलोमीटर लंबी(80 kms long) है।
बता दें कि यात्रा के दौरान 5 हजार पुलिस बल तैनात किए गए है, ताकि पिछले वर्ष जैसी किसी घटना का सामना श्रद्धालुओं को न करना पड़े। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पहाड़ों पर भी पुलिस तैनात रहेगी। बता दें कि ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को कड़ी सुरक्षा के साथ सशर्त मंजूरी मिली है। पुलिस के आलावा पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया जाएगा। यात्रा में डीजे और हथियार ले जाने पर रोक है। प्रशासन की कोशिश है कि जिले में पिछले साल की भांति कोई वारदात न हो। पिछले साल यात्रा के दौरान हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर प्रशासन ने जिले में रविवार से ही मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया है।
सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स और कमांडोज तैनात किए गए हैं। वहीं ड्रोन के जरिए पूरे नूंह और अरावली की पहाड़ियों की निगरानी की जा रही है। हरियाणा पुलिस लगातार फ्लैग मार्च निकाल रही है। यहां जमीन से आसमान तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन के आदेशानुसार 21 जुलाई शाम 6 बजे से 22 जुलाई तक 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट बंद है। इस अवधि में बल्क SMS भेजने पर भी रोक लगी है।
विश्व हिंदू परिषद की शोभा यात्रा
पिछले साल 31 जुलाई को नूंह में विश्व हिंदू परिषद की शोभा यात्रा पर भी पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद भड़की झड़पों में दो होमगार्ड और गुरुग्राम की एक मस्जिद के मौलवी समेत छह लोगों की मौत हो गई थी। इस बार यात्रा से पहले ही जिले में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया हैं और ड्रोन के जरिए भी कड़ी निगरानी की जाएगी। यात्रा के दौरान 5 हजार पुलिसकर्मियों द्वारा निगरानी की जाएगी।
बिट्टू बजरंगी को नहीं मिली अनुमति
यात्रा में शामिल होने के लिए बिट्टू बजरंगी को अनुमति नहीं दी गई है। फरीदाबाद पुलिस द्वारा बिट्टू बजरंगी के घर के बाहर लगाए गए नोटिस में कहा गया है कि पिछले साल यात्रा के दौरान सांप्रदायिक दंगे भड़काने में उनकी संलिप्तता के कारण बिट्टू बजरंगी को यात्रा में शामिल होने की परमिशन नहीं दी गई है। पिछले साल नूंह दंगों से संबंधित बिट्टू बजरंगी के खिलाफ कुल 9 मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को यात्रा के दौरान अपने घर पर ही रहने और और दंगे भड़काने में किसी भी तरह की संलिप्तता से बचने के लिए कहा है।