Crime Branch IG reached Karnal ASI's house

Crime Branch IG ने करनाल ASI के घर पहुंचकर परिवार को दी 5 लाख की आर्थिक सहायता

करनाल

स्टेट क्राइम ब्रांच के आईजी(Crime Branch IG) अशोक कुमार और करनाल एसपी पूजा डाबला(Karnal SP Pooja Dabla) कुटेल गांव पहुंचे। वे वहां मृतक ASI संजीव कुमार(Karnal ASI house) के परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता(financial help of 5 lakh to the family) देने आए थे। उन्होंने मृतक की पत्नी और बेटे से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।

बता दें कि ASI संजीव कुमार की हत्या घर के बाहर सड़क पर हुई थी। दो बाइक सवार बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारी थी। इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड मृतक का जीजा(mastermind is deceased’s brother-in-law) निकला। पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन मास्टरमाइंड अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। उसके लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। IG अशोक कुमार ने बताया कि संजीव कुमार पुलिस परिवार का हिस्सा थे और उनकी हत्या से पूरा परिवार दुखी है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस पर इस तरह के हमले होने लगे तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाएगी।

Crime Branch IG reached Karnal ASI's house - 2

उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच ने वेलफेयर फंड से पैसे एकत्रित कर भेजे हैं और डीजीपी ऑफिस व हरियाणा सरकार की ओर से भी सहायता भेजी जाएगी। इसके अलावा हत्याकांड के मास्टरमाइंड को लुकआउट नोटिस के जरिए जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश की जाएगी। SP पूजा डाबला ने कहा कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति होटल या धर्मशाला में आकर रुकता है तो होटल प्रबंधन की जिम्मेदारी बनती है कि वह जांच करे और पुलिस को सूचित करे। इसके अलावा, एसएचओ को समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाने की जरूरत है।

Whatsapp Channel Join

बाइक सवार 2 बदमाशों ने की थी फायरिंग

घटना 2 जुलाई की रात करीब 8:30 बजे की है जब कुटेल-ऊंचा समाना रोड पर टहलने गए ASI संजीव पर बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। परिजनों के मुताबिक एक गोली उनके सिर में लगी जो आर-पार हो गई, दूसरी गोली कमर में लगी। अस्पताल में इलाज के दौरान संजीव की मौत हो गई।

Crime Branch IG reached Karnal ASI's house -3

आरोपियों की गिरफ्तारी

3 जुलाई को पोस्टमॉर्टम हुआ और 4 जुलाई की रात को एसटीएफ ने तीन आरोपियों को यूपी के अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। 6 दिन के रिमांड के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया। आरोपियों को यूपी से लाते समय एक आरोपी ने भागने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उसकी टांग में गोली मारकर उसे पकड़ लिया था।

मास्टरमाइंड का खुलासा

आरोपियों ने खुलासा किया कि इस हत्या का मास्टरमाइंड संजीव का जीजा है। उसने संजीव की हत्या के लिए सुपारी दी थी। पुलिस ने बताया कि मास्टरमाइंड को जल्द ही गिरफ्तार कर भारत लाने की कोशिश की जा रही है।

अन्य खबरें